Advertisement

UP Police Constable Exam: सीएम योगी ने दिया दोबारा परीक्षा कराने का आदेश? जानें सच्चाई

UP Police Constable Exam Cancelled or Not?: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के पेपर लीक के दावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीएम योगी कह रहे हैं कि 'हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो. पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो.'

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

UP Police Constable Exam Cancelled or Not?: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि 'हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो. पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो.' यह वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने यूपी पुलिस सिताही भर्ती परीक्षा निरस्त करके दोबारा कराने का आदेश दे दिया है. साथ ही परे गिरोह का पकड़ने का आदेश दिया गया है. क्या वाकई में सीएम योगी ने यह परीक्षा रद्द करके दोबार कराने के आदेश दिया है? आइये जानते हैं-

Advertisement

क्या है मामला?
दरअसल, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसमें 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. कड़ी सुरक्षा और सख्त पहरे के बीच आयोजित हुई परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पेपर लीक की खबर सामने आई. सोशल मीडिया पर पेपर के कुछ स्क्रीनशॉट्स और फोटोज शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया था कि 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है.

'एक्स' पर वायरल पेपर लीक की तस्वीरों के साथ यूजर्स इसे सच बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्स भर्ती बोर्ड की ट्वीट के बाद लिखा, 'लेकिन आप देखे तो ये second shift का पेपर है जो 5 बजे के बाद छूटा है जिसमे निकलने में 15 से 20 मिनट लगता है और बाहर आकर आंसर लिखने में भी 10 मिनट, और पेपर साफ साफ दिखाई दे रहा है कि पेपर की फोटो दिन में कड़ी धूप में खींची गई है, धूप तो एडिट नहीं की जा सकती है, कुछ तो गड़बड़ हुई.'

Advertisement

 

लेकिन आप देखे तो ये second shift का पेपर है जो 5 बजे के बाद छूटा है जिसमे निकलने में 15 से 20 मिनट लगता है और पेपर साफ साफ दिखाई दे रहा है की पेपर की फोटो दिन में कड़ी धूप में खींची गई हैं धूप तो एडिट नही की जा सकती है @kmrvivek14 और ये सब fake है तो बोर्ड जल्दी से result de🙏

एक यूजर ने कुछ तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह भ्रम नहीं है, 17 फरवरी 2024 दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक की बात सच है. एक यूजर ने दावा किया कि 17 फरवरी को दूसरी मीटिंग का पेपर लीक हुआ है और उत्तर कुंजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

17 तारीख का 2nd मीटिंग का पेपर लीक हुआ है श्रीमान सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हैं उत्तर कुंजी के साथ

— Arijit Singh 🇮🇳 (@arijitsingh2021) February 18, 2024

पेपर लीक की खबर से परेशान एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'सर एक बच्चा एग्जाम से पहले ये पेपर की फोटो कॉपी निकालकर पढ़ रहा था, क्या वो भी एडिट है, सर प्लीज आपसे दिल से निवेदन है कि पेपर लीक हुआ कृपया जांच कराइये.'

Sir ak bcha exam se phle yeah paper' ki photocopy nikal kr phd rha tha ........kya boh bhi edit hai .......sir please 🙏 heartily request....paper leak huaaa kirpya jaach kreee plzzz

Advertisement
— सनातनी (@sanatani1998) February 18, 2024

 

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने दी ये जानकारी

इन दावों के बीच यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPPRB) ने ट्वीट कर जरूरी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि 'प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है. बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है. परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है.'

सीएम योगी ने यूपी बोर्ड परीक्षा दोबारा कराने का आदेश दिया?

पेपर लीक के दावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीएम योगी कह रहे हैं कि 'हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो. पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो.' इस वीडियो को यूपी पुलिस भर्ती से जोड़कर देखा जा रहा है. वायरल वीडियो यहां देखें-

क्या है सच?
वायरल वीडियो पर 'AajTak' का लोगो दिख रहा है तो हमने यूट्यूब चैनल पर 'सीएम योगी एग्जाम कैंसिल पेपर लीक' कीवर्ड्स डालकर सर्च किया तो यह वीडियो यूट्यूब पर 28 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया मिला. सोशल मीडिया पर वीडिया का आधा हिस्सा शेयर किया जा रहा है. पूरा वीडियो देखने पर पता चल जाता है कि वायरल वीडियो से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती से कोई संबंध नहीं है. असल में सीएम योगी इस वीडियो में यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET 2021) पेपर लीक को लेकर बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि बीटीसी टीईटी का आज टेस्ट था, एक गिरोह ने कहीं से पेपर लीक किया,  हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो. पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो. एक महीने के अंदर फिर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करो.' यानी वर्तमान में वायरल हो रहा सीएम योगी का वीडियो दो साल पुराना है.

Advertisement

यहां देखें पूरा वीडियो-

कुल 287 गिरफ्तारियां

पेपर लीक की फर्जी खबरों पर आयोग एक्शन में आ गया है. परीक्षा के आखिरी दिन पेपर लीक मामले से जुड़े 93 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ द्वारा चलाए गए एक ठोस अभियान के तहत कुल 287 गिरफ्तारियां की गई हैं. इसके अलावा परीक्षा के पहले दिन ऐसे ही 122 जालसाज अभ्यर्थी और सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है. इनमें से 96 लोगों को परीक्षा के दौरान दबोचा गया, जबकि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने अलग-अलग जगह से 18 जालसाजों को पकड़ा है. पकड़े गए सबसे ज्यादा 15-15 आरोपी एटा और प्रयागराज कमिश्नरेट से पकड़े गए हैं. इसके अलावा मऊ, सिद्धार्थनगर व प्रयागराज से 9-9, गाजीपुर से आठ और आजमगढ़ से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement