Advertisement

NEET UG 2024 का फार्म भरने में दिक्कतें, फोन पर नहीं आ रहा OTP, 9 मार्च है अंतिम तारीख

फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कतें आ रही हैं. आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को मोबाइल पर OTP रिसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

NEET UG 2024 का फार्म भरने में हो रही है दिक्कतें. NEET UG 2024 का फार्म भरने में हो रही है दिक्कतें.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

NEET UG 2024 का फार्म भरने की अंतिम तारीख 9 मार्च को खत्म हो रही है. डेडलाइन खत्म होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. लेकिन इस बीच फार्म भरने वाले छात्रों को टेक्निकल इश्यूज का सामना करना पड़ रहा है. फार्म भरने वाले छात्रों को आधार कार्ड विवरण के साथ लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करने पर छात्रों को मोबाइल पर OTP रिसिव करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि या तो मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, या फिर आधार से लिंक किया गया मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है. NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 9 मार्च है. NEET UG 2024 की परीक्षा देश भर में 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. 

यहां कर सकते हैं आवेदन

आधिकारिक नोटिस के अनुसार NEET UG 2024 के लिए 9 मार्च को रजिस्ट्रेशन की प्रकिया बंद हो जाएगी. एलिजिबल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in./NEET/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. दी गई जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन बंद होते ही फार्म भरने के समय हुई गलती में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो खुल जाएगी.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

1. NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं

2. होम पेज पर NEET UG 2024 के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 

Advertisement

3. नए लॉगिन पर क्लिक करके डिटेल्स भरें.

4. इसके बाद फॉर्म भरें और अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

5. फार्म भरने की फी का भुगतान करें.

6. सबमिट बटन पर क्लिक करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसे डाउनलोड कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement