Advertisement

राजघराने की दीया कुमारी के साथ डिप्टी CM बने डॉ प्रेमचंद बैरवा, दोनों के पास है ये सेम डिग्री

राजस्थान की बीजेपी सरकार में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम के तौर पर चुन लिए गए हैं. ये पहली बार जब राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे. दोनों ही काफी पढ़े-लिखें हैं

दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा बनें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा बनें उपमुख्यमंत्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

राजस्थान की बीजेपी सरकार में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम के तौर पर चुन लिए गए हैं. ये पहली बार जब राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे.  
राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी काफी शिक्षित हैं. उनकी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली, जी.डी सोमानी मेमोरियल स्कूल मुंबई, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर से हुई है. उन्होंने लंदन के चेल्सिया स्कूल ऑफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया है. इसके बाद उन्होंने जयपुर की एमिटी यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है. 
निजी जीवन
दीया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर में हुआ था. उनके पिता भवानी सिंह भारतीय सेना में ऑफिसर रह चुके हैं. वो राजा मान सिंह द्वितीय और गायत्री देवी की पोती हैं. उनकी शादी नरेंद्र सिंह से हुई थी, जो एक चार्टड अकाउंटेंट हैं. हालांकि साल 2018 में उनका तलाक हो चुका है. दीया कुमारी के तीन बच्चे हैं. 
प्रेमचंद भैरवा की शैक्षणिक योग्यता
वहीं प्रेमचंद बैरवा की बात की जाए तो वो जयपुर की दूदू सीट से बीजेपी विधायक हैं. वो अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के धाकड़ नेता बाबूलाल नागर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. बैरवा भी काफी पढ़े-लिखें हैं उन्होंने डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है.
दोनों उपमुख्यमंत्रियों के पास सेम डिग्री है. दोनों ही PhD होल्डर हैं.
राजस्थान की राजनीति में अचानक ही भाजपा के वरिष्ठ नेता भजनलाल शर्मा की चर्चा होने लगी है. उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. देश में हर कोई पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे भजनलाल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है. उनकी श‍िक्षा से लेकर उनके अनुभवों पर बात भी हो रही है. भजनलाल शर्मा की श‍िक्षा की बात करें तो उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय से परा स्नातक (Post Graduate) किया है. उनके पास M.A (Politics) की डिग्री है. उन्होंने एमए पॉलिट‍िक्स की पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) जयपुर से की है. उन्होंने नॉन कॉल‍िजिएट से (Non Col) 1993 में ये डिग्री ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement