Advertisement

DTE Maharashtra Admission 2021: रज‍िस्ट्रेशन करने का आज आख‍िरी दिन, ये है लिंक

DTE Maharashtra Admission 2021: आवेदन करने की आज अंतिम तिथ‍ि है. उम्मीदवार dtemaharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

DTE Maharashtra Admission 2021: डायरेक्टरेट ऑफ टेक्न‍िकल एजुकेशन (डीटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2021) पंजीकरण प्रक्रिया आज, 3 सितंबर, 2021 को बंद होने जा रही है. एसएससी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र भर सकते हैं. 


DTE Maharashtra Admission 2021: यहां आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले तकनीकी शिक्षा निदेशालय महाराष्ट्र की वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2:  होमपेज पर उपलब्ध 'Post SSC Diploma Admission 2021-22' लिंक पर जाएं. 
स्टेप 3: यहां अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला और पासवर्ड जैसे विवरण दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें. 
स्टेप 4:  फिर 'Registered Candidate’s Login' पर जाएं और आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. 
स्टेप 5: अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करें. 
स्टेप 7: अब सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 8: जमा किए गए डीटीई महाराष्ट्र आवेदन पत्र का एक प्रिंट लें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेजें. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां 

डीटीई महाराष्ट्र प्रवेश 2021 की अनंतिम मेरिट सूची 5 सितंबर, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. 
उम्मीदवार 6 सितंबर से 8 सितंबर 2021 तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र 9 सितंबर, 2021 को अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा.

डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के अलावा छात्र प्रथम वर्ष के Pharmacology (पोस्ट -12) पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने पिछले महीने आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी थी. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘प्रथम वर्ष के डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पोस्ट-10) और प्रथम वर्ष के फार्माकोलॉजी (पोस्ट-बारहवीं) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई जा रही है और संशोधित समय सीमा 03 सितंबर 2021 है. 

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि विस्तृत कार्यक्रम प्रवेश प्रक्रिया का विवरण, उम्मीदवारों के लिए आवेदन भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश आधिकारिक वेबसाइट - dtemaharashtra.gov.in पर उपलब्ध है. वहीं इससे पहले, ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2021 थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement