Advertisement

DU की डिग्री में इंडियन करेंसी जैसे होंगे सेफ्टी फ‍ीचर, पानी भी नहीं करेगा असर

इस डिग्री की खासियत यह होगी कि कोई भी इसकी कॉपी नहीं कर सकेगा, डिग्री में लगा बार कोड बेहद खास होगा. डुप्लीकेसी होने पर ओर‍िजनल की पहचान बहुत आसानी से हो जाएगी. इसके अलावा यदि कोई इसकी कॉपी करना चाहेगा तो दूसरी प्रति पर कॉपी लिखा हुआ आ जाएगा.

दिल्ली विश्वव‍िद्यालय दिल्ली विश्वव‍िद्यालय
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

DU Convocation 2024: दिल्ली यूनिवर्स‍िटी (DU ) अगले साल 24 फरवरी को 100वां दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. इस समारोह में दी जाने वाली डिग्री पर करीब डेढ़ दर्जन सिक्योरिटी फीचर होंगे. ये फीचर्स डिग्री को भारतीय करेंसी जितना सुरक्ष‍ित बनाते हैं. इसकी डुप्लीकेसी कर पाना मुश्क‍िल ही नहीं नामुमकिन होगा. 

यही नहीं, इस बार जो डिग्र‍ियां बनी हैं, उनमें भीषण गर्मी या बारिश का असर भी नहीं होगा. ये डिग्री न ज्यादा तापमान में खराब होंगी और न ही इन पर पानी का असर होगा. डीयू में परीक्षा विभाग के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. अजय अरोड़ा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस बार डिग्री की छपाई के दौरान पेपर आदि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पहले इसमें 7 या 8 सुरक्षा फीचर्स होते थे, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाई गई है. 

Advertisement

इस डिग्री की खासियत यह होगी कि कोई भी इसकी कॉपी नहीं कर सकेगा, डिग्री में लगा बार कोड बेहद खास होगा. डुप्लीकेसी होने पर ओर‍िजनल की पहचान बहुत आसानी से हो जाएगी. इसके अलावा यदि कोई इसकी कॉपी करना चाहेगा तो दूसरी प्रति पर कॉपी लिखा हुआ आ जाएगा. इसमें माइक्रो प्रिंटिंग सिक्योरिटी फीचर होगा, जिससे इसका प्रतिरूप उसी तरह तैयार नहीं होगा. इसमें QR कोड सिक्योरिटी भी निहित होगी. यही नहीं इसमें इंद्रधनुषी रंगों में भी सिक्योरिटी फीचर समाहित होगा. इसमें लगे रासायनिक प्रतिरोधकों के कारण यह कागज फटेगा भी नहीं और 200 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी नष्ट नहीं होगा. 

ये फीचर डिग्री को बनाते हैं खास 
डिग्री में कई अन्य सुरक्षा फीचर होंगे, जिसमें माइक्रो टेक्स्ट लाइन, माइक्रो प्रिंटिंग सुरक्षा सुविधा, उच्च रिज़ॉल्यूशन, वॉटरमार्क लोगो सुरक्षा, यूवी अदृश्य स्याही, माइक्रोटेक्स्ट, व्यक्तिगत डेटा, विशेष सुरक्षा सुविधा के तहत दिनांक और समय का मुद्रांकन शामिल है. 

Advertisement

वॉटरप्रूफ होगी डिग्री 
डॉ.अरोड़ा का कहना है कि ए फोर साइज की यह डिग्री पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगी. यह गर्मी प्रतिरोधक और विद्युत प्रतिरोध भी होगी.इतनी खासियतों के साथ तैयार ये डिग्री इस साल के दीक्षांत समारोह में दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement