Advertisement

CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड ने शुरू किया ई-पोर्टल, ये मिलेंगी सुविधाएं

e-PAREEKSHA 2021: इसमें परीक्षा का केंद्र बदलने का ऑप्‍शन, कक्षा 10 के लिए इंटर्नल मार्किंग/ प्रैक्टिकल डेटा अपलोड करना और कक्षा 12 के लिए इंटर्नल ग्रेड अपलोड करने के लिंक हैं.

e Pareeksha 2021, CBSE Board 2021: e Pareeksha 2021, CBSE Board 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से शुरू होनी हैं
  • ई-पोर्टल का लिंक CBSE की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है

CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 04 मई से शुरू होने वाली हैं. जो छात्र इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनकी सुविधा के लिए बोर्ड ने ई-पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल की मदद से छात्र अपनी परीक्षा की तैयारियों को बेहतर बना सकते हैं. वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण स्‍कूलों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ नहीं हो पाई हैं इसलिए बोर्ड ने इस पोर्टल की मदद से छात्रों की तैयारी में मदद करने का फैसला किया है. 

Advertisement

e-PAREEKSHA 2021 पोर्टल में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए कई सेक्‍शन. इसमें परीक्षा का केंद्र बदलने का ऑप्‍शन, कक्षा 10 के लिए इंटर्नल मार्किंग/ प्रैक्टिकल डेटा अपलोड करना और कक्षा 12 के लिए इंटर्नल ग्रेड अपलोड करने के लिंक हैं. इसके अतिरिक्त e-PAREEKSHA 2021 बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उनके रोल नंबर वाइस सूची देखने और इस वर्ष कक्षा 12 परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल मार्क्‍स सब्मिट करने की सुविधा देगा.

उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई-पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद e-PAREEKSHA 2021 पेज पर दिख रहे किसी भी सेक्‍शन को सेलेक्‍ट करें. छात्र अपनी जरूरी क्रेडेंशियल्‍स जैसे आईडी, पासवर्ड और सिक्‍योरिटी पिन दर्ज कर लॉगिन कर सकेंगे और सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

e-PAREEKSHA 2021 पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement