
Education Minister Live: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शुक्रवार 25 जून, शाम 4 बजे लाइव होंगे और CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के बारे में छात्रों के सवालों के जवाब देंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 01 जून को प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय के बाद कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. बोर्ड ने एक कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रिजल्ट का फॉर्मूला भी तय किया है मगर बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक इस फॉर्मूले से असंतुष्ट दिखे हैं. शिक्षामंत्री छात्रों और अभिभावकों के सभी सवालों के जवाब देंगे.
25 जून को छात्रों के साथ अपनी लाइव बातचीत की योजना की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शिक्षामंत्री ने कहा, "CBSE परीक्षाओं के संबंध में आपके मन में जो संदेह है, उसे लेकर मैं 25 जून, 2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से आपको उत्तर देने का प्रयास करूंगा." छात्र और अभिभावक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव संबोधन देख सकेंगे.
शिक्षा मंत्री 01 जून को पीएम मोदी के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि उन्हें कोरोना की जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी के चलते अब शिक्षामंत्री खुद छात्रों के सवालों का जवाब देने आ रहे हैं. देशभर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठ रही थी. अधिकांश स्टेट बोर्ड अपने 10वीं, 12वीं के एग्जाम रद्द कर चुके हैं.