
Board Exams 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज एक बार फिर लाइव सेशन के माध्यम से आगामी बोर्ड परीक्षाओं पर चर्चा करेंगे. शिक्षामंत्री अपने टि्वटर अकाउंट से इस बारे में जानकारी दे चुके हैं. वेबिनार शाम 4 बजे लाइव होगा जिसमें शिक्षकों को संबोधित करते हुए निशंक बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर फैसला सुना सकते हैं. वह 12 दिसंबर को ट्वीट कर इसकी जानकारी दे चुके हैं जिसके बाद से शिक्षकों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए थे.
इससे पहले, निशंक ने छात्रों के साथ JEE Main 2021, NEET 2021 और CBSE Board Exam 2021 सहित अन्य परीक्षाओं के विषय में बातचीत की है. उन्होंने छात्रों से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने के संबंध में सुझाव भी मांगे थे जिसे छात्रों ने #EducationMinisterGoeslLive हैशटैग के साथ ट्वीट भी किया था.
आज के अपने सेशन के बारे में जानकारी देते हुए निशंक ने ट्विटर पर लिखा था, ''प्रिय शिक्षकों, मैं आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में आपसे बात करने के लिए 17 दिसंबर को शाम 4 बजे लाइव आउंगा. #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके अपने प्रश्नों / चिंताओं को मेरे साथ साझा करें. मुझे उन सभी को संबोधित करने में खुशी होगी.'' वह अपने पिछले संबोधन में यह कह चुके हैं कि परीक्षओं की मार्च महीने में आयोजित किए जाने की कोई बाध्यता नहीं है.
ये भी पढ़ें