Advertisement

कॉलेज प्रोग्राम में छात्र ने लगाया धार्मिक नारा तो मैडम ने डांट कर मंच से उतारा, वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद के एक प्राइवेट कॉलेज प्रोग्राम में एक छात्र ने मंच पर 'जय श्री राम' का नारा लगाया तो महिला टीचर ने उसे मंच से उतार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

कॉलेज प्रोग्राम में छात्र ने धार्मिक नारा लगाया तो मंच से उतारा (फोटो- स्क्रीनग्रैब) कॉलेज प्रोग्राम में छात्र ने धार्मिक नारा लगाया तो मंच से उतारा (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

गाजियाबाद के एक कॉलेज प्रोग्राम में छात्र को धार्मिक नारा लगाने पर मंच से उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामला एक प्राइवेट कॉलेज के प्रोग्राम का है, जहां छात्र को मंच पर 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर टीचर डांट लगाई और मंच से उतार दिया.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गाजियाबाद के एक प्राइवेट कॉलेज में सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया था. एक छात्र को परफॉर्मेंस के लिए मंच पर बुलाया गया. छात्र जब मंच पर पहुंचा तो उसने सामने ऑडियंस में बैठे कॉलेज के अन्य छात्रों के जय श्री राम बोलने का प्रत्युत्तर जय श्री राम के कह दिया. इस दौरान कॉलेज की एक टीचर छात्र पर झल्ला उठीं, उसे रोक देती और मंच से जाने के लिए कहा. हालांकि छात्र ने टीचर को बताया की पहले ऑडियंस में से किसी ने नारा लगाया था उसने बस उत्तर में नारा लगाया है. किसी ने इस पूरी वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

टीचर ने दी ये दलील
छात्र को जय श्री राम का नारा लगाने पर मंच से उतारने वाली टीचर इसकी वजह बताई है. मैडम का कहना है कि यह कॉलेज का कल्चरर प्रोग्राम है और इसमें यह अलाउड नहीं है. वायरल वीडियो गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है.

मैडम के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पुलिस कमिश्नरेट ने किया रिप्लाई
वीडिया वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने रिप्लाई किया है. पुलिस कमिश्नरेट के 'एक्स' अकाउंट से किए गए रिप्लाई में कहा गया है कि इस मामले में क्रॉसिंग थाना प्रभारी को जांच करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement