
पहली बार 6 महिला अधिकारियों ने प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विस स्टाफ कोर्स (DSSC) और डिफेंस सर्विस टेक्निकल स्टाफ कोर्स (DSTSC) परीक्षा पास की है. परीक्षा हर वर्ष सितंबर में आयोजित की जाती है. डिफेंस ऑफिशियल्स का कहना है कि इनमें से 4 अधिकारी तीनों सेवाओं के अपने पुरुष समकक्षों के साथ डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, तमिलनाडु में एक साल का कोर्स भी करेंगी.
अधिकारियों ने कहा कि शेष दो महिला अधिकारियों में से एक रक्षा सेवा तकनीकी स्टाफ कोर्स की रिजर्व लिस्ट में है और अन्य को प्रशासन और रसद प्रबंधन कोर्स (ALMC)/इंटेलिजेंस स्टाफ कोर्स (ISC) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
एजेंसी के अनुसार, महिला अधिकारियों को स्टाफ नियुक्तियों के परिचालन, मिलेट्री इंटेलिजेंस, परिचालन रसद और प्रशासनिक पहलुओं पर ट्रेनिंग और ओरिएंटेशन प्रदान की जाएगी. सेना ने कहा कि भारतीय सेना के 1,500 से अधिक अधिकारी डीएसएससी/डीएसटीएससी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.
इस साल पहली बार सेना की 22 महिला आधिकारियों (आर्मी सर्विस कॉर्प्स, आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स, कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स, कॉर्प्स ऑफ इंटेलिजेंस, कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स और कॉर्प्स ऑफ ईएमई) को स्थायी किया गया है.