Advertisement

GATE 2024: खुशखबरी! अब इस दिन तक भरें गेट एग्जाम का रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लास्ट डेट बढ़ी, देखें एग्जाम डेट

GATE 2024 registration Last Date: अगर कोई कैंडिडेट ये ऑनलाइन फॉर्म भरने में लेट हो जाता है तो उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है. ये फॉर्म ऑफलाइन मोड में भी भरा जा सकता है. मगर ऑफलाइन मॉड में फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर है जिसके लिए एक्स्ट्रा फीस भरनी पड़ेगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

GATE 2024 Registration: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु ने  ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक गेट एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया था, वे अब आईआईएससी बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बेंगलुरु द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार गेट एग्जाम 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 12 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवारों को लेट फीस से साथ 20 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है. करेक्शन विंडो 7 नवंबर को खुलेगी और 11 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगी. 

Advertisement

यह जानकारी GATE के सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) के माध्यम से दी गई है. एक्स पर लिखा है, “बिना लेट फीस के आवेदन पूरा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है: 12 अक्टूबर, 2023. लेट फीस के साथ: 20 अक्टूबर, 2023. जानकारी जल्द ही हमारी वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. कृपया इस संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करें ताकि जो भी उम्मीदवार अवसर चूक गए हैं वे अभी भी आवेदन कर सकें.

GATE 2024: ऐसे करें आवेदन 
स्टेप 1: सबसे पहले GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2:  रजिस्ट्रेशन लिंक का एक्सेस लेकर वेबसाइट पर मौजूद  GATE के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3:  अपनी पर्सनल डि‍टेल जैसे नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर आदि भरें.
स्टेप 4:  इसके बाद पर्सनल डि‍टेल्स के साथ-साथ एकेडमिक डि‍टेल्स भरें.
स्टेप 5: अब अपनी एक फोटो स्कैन कर अपलोड करें और गाइडलाइन्स के मुताबिक सिग्नेचर भी अपलोड कर दें.
स्टेप 6: इसके बाद GATE 2024 की रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें. 
स्टेप 7: एक बार एप्लिकेशन फॉर्म में भरी गई डि‍टेल्स को दोबारा वेरिफाई कर लें.
स्टेप 8: इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दें. 

Advertisement

GATE 2024 Exam: इन तारीखों पर होंगे एग्जाम
टाइमटेबल के मुताबिक GATE 2024 की परीक्षा 3,4,10 और 11 फरवरी को अलग-अलग सेंटर्स पर कंडक्ट करवाई जाएगी. एडमिट कार्ड 3 जनवरी को उपलब्ध होगा. ये पेपर दो सत्रों में करवाया जाएगा. मॉर्निंग सेशन की परीक्षा सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:30 तर करवाई जाएगी. दूसरा एग्जाम सेशन दोपहर 2:30 बजे से 5:30 तक कंडक्ट होगा. इसके अलावा अगर कैंडिडेट्स को  GATE 2024 के बारे में और जानकारी चाहिए तो वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जा सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement