Advertisement

GATE: बड़ी कंपनियों के द्वार खोलता है ये एग्जाम, जानिए एग्जाम के खास फायदे, पैटर्न

GATE Exam 2022: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) गेट एग्जाम एक ऐसा एग्जाम है जो आपके लिए संभावनाओं के कई द्वार खोलता है. इसे पास करने के बाद देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन तो ले ही सकते हैं, साथ ही देश की टॉप कंपनियों में भी नौकरी पाकर बेहतर करियर भी बना सकते हैं. जानिए- इस एग्जाम के बारे में...

प्रतीकात्मक फोटो (getty) प्रतीकात्मक फोटो (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT कानपुर GATE 2023 परीक्षा आयोजित करेगा
  • पढ़ें- एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और अन्य जानकारी

GATE Exam: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद करियर बनाने के लिए  GATE एग्जाम एक बहुत अच्छा विकल्प है. इसकी तैयारी के लिए आपको इसके पैटर्न को समझकर तैयारी करनी होगी. इसे पास करके आप ओएनजीसी, BHEL जैसी कंप‍नियों में नौकरी पा सकते हैं.  GATE Exam एक ऐसा एग्जाम है जिसे अगर पास कर लें तो नई राहें खुलती हैं. 

ये एग्जाम पास करने के बाद आप न केवल देश के टॉप इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन ले सकते हैं, बल्कि देश की टॉप कंपनियों में भी जॉब पा सकते हैं. इंजीनियरिंग में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राएं GATE Exam पास करने का सपना देखते हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें परीक्षा की पूरी डिटेल यहां दी जा रही है. आइए जानते हैं GATE Exam पैटर्न और सिलेबस के बारे में. साथ ही जानिए- गेट एग्जाम पास करने के फायदे क्या होते हैं.

Advertisement

IIT kanpur कराएगा इस बार की परीक्षा

बता दें कि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट, GATE 2023 परीक्षा की तारीखें और संबंधित जानकारी सभी उम्मीदवारों के लिए घोषित कर दी गई हैं. इस साल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT कानपुर GATE 2023 परीक्षा आयोजित करेगा, हालांकि, कुछ और संस्थानों के साथ संयुक्त रूप से इसे आयोजित क‍िया जाएगा.  अधिक विवरण और आधिकारिक गेट 2023 अधिसूचना वेबसाइट -gate.iitk.ac.in पर दी जाएगी. 

प्राप्त अपडेट के अनुसार, गेट 2023 को 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा. हालांकि ये तारीखें परिस्थितियों के आधार पर बदल भी सकती हैं, ये सभी टेंट‍ेट‍िव डेट्स हैं. 

GATE Exam क्या है?

GATE एक सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जो भारत में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन  विषयों की परख करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. GATE एग्जाम उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) द्वारा आयोजित की जाती है.

Advertisement

गेट एग्जाम के स्कोर कार्ड की मान्यता वेलीडिटी 3 वर्ष की होती है. इसके आधार पर न केवल देश के टॉप कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के अंदर इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है. पहले यह परीक्षा सिर्फ भारतीय विद्यार्थियों के लिए ही होती थी. लेकिन अब इस परीक्षा में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसे देश के विद्यार्थी भी बैठ सकते हैं. अगर आप गेट एग्जाम को पास कर लेंगे तो आप किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से M-tech यानी मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और Phd कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

GATE एग्जाम पैटर्न

यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है. GATE में 23 पेपर होते है. आवेदक को किसी भी एक परीक्षा में बैठने की अनुमति होती है. परीक्षा में पेपर को 3 सेक्शन में बांटा जाता है जिसमें जनरल ऐप्टिट्यूड, इंजिनियरिंग मैथमेटिक्स और विशिष्ट विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है. परीक्षा का समय 3 घंटे का होता है जिसमें कुल 65 प्रश्न पूछे जाते है. परीक्षा का पूर्णांक 100 अंकों का होता है. इसके सभी प्रश्न बहु-विकल्प और न्यूमेरिकल टाइप के होते है जिसमें एक गलत प्रश्न के लिए 1/2 अंक की नेगेटिव मार्किंग है. GATE परीक्षा 23 पेपर के लिए होती है. परीक्षा का पाठ्यक्रम सभी स्ट्रीम के लिए अलग-अलग होता है.

Advertisement

कौन आयोजित करता है 

आईआईटी कानपुर
आईआईटी मद्रास
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी रुड़की
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी गुवाहाटी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement