
School Shutdown: गोवा के राज्य शिक्षा विभाग ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों और जूनियर कॉलेजों को कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया है. यह निर्णय पूरे राज्य में Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. शिक्षा विभाग ने इससे पहले यह भी घोषणा की थी कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन एग्जाम होंगे जिसमें वे अपने घर से ही शामिल हो सकेंगे. बता दें कि राज्य में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी.
एजेंसी के अनुसार, राज्य के उन सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है, जो इस सप्ताह से ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने जा रहे थे. महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, ऑफ़लाइन परीक्षा के आयोजन के खिलाफ छात्र और अभिभावक अपनी आवाज उठा रहे थे.
#Goa class 9 and 11 students will be appearing for online exams | #Exams #Education https://t.co/inpgSBrByo
— IndiaToday (@IndiaToday) April 10, 2021राज्य शिक्षा विभाग ने छात्रों को इस साल अपने घरों से ही वार्षिक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने की स्वतंत्रता दी है. इससे ऑफलाइन परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिपत्र में लिखा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं छात्रों को उनके घर से ही देने की सुविधा दी जाए जैसे की कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए है. " गोवा का Covid-19 केसलोड शुक्रवार 09 अप्रैल को 482 से बढ़कर 61,239 पर पहुंच गया है.