
गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 01 जुलाई 2021 से शुरू हो रही हैं. गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) ने इन एग्जाम्स का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर नया टाइम टेबल जारी किया गया है.
टाइम टेबल के अनुसार जीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा (Gujarat SSC Exam) के पहले दिन, यानी 01 जुलाई को फीजिक्स का पेपर होगा. वहीं एचएससी साइंस के पेपर को दो भागों में विभाजित किया गया है. पहला भाग मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस का होगा जबकि दूसरे भाग में विस्तृत सवाल पूछे जाएंगे.
वहीं गुजरात सरकार ने 10वी कक्षा के छात्रों को मास प्रमोशन दिया हे, हालांकि जो छात्र दोबारा इम्तिहान दे रहे हैं उनके लिए इन तारीख़ों का ऐलान किया गया है. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया है.
इसे भी क्लिक करें --- CBSE result formula: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द लेकिन रिजल्ट के फॉर्मूले के लिए अभी करना होगा इंतजार
कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश भर के छात्र व अभिभावकों में तीसरी लहर के खतरे के बीच 12वीं के एग्जाम कराने को लेकर डर है. इसे लेकर सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय की ओर से आज ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की डेट घोषित की जानी थी. लेकिन शिक्षामंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परीक्षाओं को लेकर असमंजस बढ़ गया था.
इसके बाद पीएमओ की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बैठक के बाद परीक्षाओं पर फैसला करेंगे. अब प्रधानमंत्री ने इस पर ट्वीट के जरिये सारी शंकाओं का समाधान कर दिया है. बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है.