Advertisement

Gujarat Exam Paper Leak: गुजरात फॉरेस्‍ट गार्ड एग्‍जाम पेपर लीक, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Gujarat Forest Guard Exam Paper Leak: मेहसाणा में आयोजित हो रहे गुजरात फॉरेस्‍ट गार्ड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया है. महेसाणा पुलिस ने अब 8 लोगों के खिलाफ पेपर लीक का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एक शिक्षक और एक स्कूल के चपरासी को हिरासत में लिया है. 

Gujarat Exam Paper Leak: Gujarat Exam Paper Leak:
गोपी घांघर
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है
  • रविवार को आयोजित की गई थी परीक्षा

Gujarat Exam Paper Leak: एक बार फिर पेपर लीक के चलते लाखों बेरोजगार युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है और निष्पक्ष तरीके से भर्ती परीक्षा आयोजित करने में राज्य सरकार की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं. रविवार को, मेहसाणा में आयोजित हो रहे गुजरात फॉरेस्‍ट गार्ड भर्ती परीक्षा में एक उम्मीदवार को सवालों के जवाब के साथ पकड़ा गया था. महेसाणा पुलिस ने अब 8 लोगों के खिलाफ पेपर लीक का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एक शिक्षक और एक स्कूल के चपरासी को हिरासत में लिया है. 

Advertisement

गुजरात फॉरेस्‍ट गार्ड के 334 पदों के लिए रविवार को हुई परीक्षा में करीब 4.97 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. इससे पहले 2018 में परीक्षा निर्धारित की गई थी, मगर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कोटा से संबंधित मुद्दों के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा अब दोबारा आयोजित की गई है मगर पेपर लीक की घटना सामने आ गई. 

प्रश्न पत्र में 100 एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) थे, जो प्रत्येक 2 अंकों का था. 2021 में, सरकारी भर्ती परीक्षाओं के तीन प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं जिसके बाद GSSSB (गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) के अध्यक्ष असित वोरा को अपना इस्तीफा देना पड़ा था. एक बार फिर पेपर लीक होने के बाद अब राज्‍य सरकार की परीक्षा आयोजित करने की क्षमता कठघरे में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement