
Sarkari Naukri in Gujarat: चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले गुजरात सरकार ने जूनियर क्लर्क और पंचायत सेक्रेट्री की लिखित परीक्षा की डेट्स घोषित कर दी हैं. भर्ती परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी को किया जाएगा. राज्य के 27 लाख से ज्यादा युवाओं ने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा था जिसके बाद से कैंडिडेट्स एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे थे. अब राज्य विधानसभा चुनावों से पहले युवाओं को बड़ा तोहफा मिला है. विभाग ने 9,000 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं जहां 08 जनवरी 2023 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क ग्रेड 3 की भर्ती के लिए फरवरी 2022 में आवेदन मांगे थे. आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in और ojas.gujarat.gov.in पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए. इस भर्ती के लिए 12वीं पास कैंडिडैट्स आवेदन के पात्र हैं. ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से 08 मार्च 2022 तक दर्ज किए गए.
गुजरात जूनियर क्लर्क भर्ती विज्ञापन 12/202122 के तहत 1181 रिक्तियों की घोषणा की गई थी. अब उम्मीदवार 08 जनवरी 2023 को लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. चयनित कैंडिडेट्स को 19,950/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. 36 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होंगे.