Advertisement

गुजरात: फार्मेसी में आठ हजार से अधिक सीटों पर शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस, जारी हुआ शेड्यूल

गुजरात की डिग्री/ डिप्लोमा फार्मेसी की 140 कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी. इस दौरान 350 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर ऑनलाइन चुकाना रहेगा. जिसके बाद 10 जून के दिन प्रोविजनल मेरीट लिस्ट जारी होगा. 10 से 15 जून तक मॉक राउंड चलेगा. गुजकेट के माध्यम से प्रवेश का पहला मेरिट लिस्ट 17 जून को डिक्लेर किया जाएगा. इसके बाद पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 23 जून को घोषित की जाएगी.

Gujarat Pharmacy College Admission Gujarat Pharmacy College Admission
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

Gujarat Pharmacy Courses Admission: गुजरात में डिग्री और डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार गुजरात के 140 फार्मेसी कॉलेजों में कुल 8600 से अधिक सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी. एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज (ACPC) ने फार्मेसी के इन कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा की है, और यह 2025-26 सत्र के लिए लागू होगी.

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
डिग्री और डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू होगा, और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई है. छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी बारहवीं और गुजकेट परीक्षा के परिणाम अपलोड करने की आवश्यकता होती है. अगर किसी छात्र का 12वीं और गुजकेट परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है, तो ऐसे छात्र अपनी बारहवीं की हॉल टिकट और गुजकेट की परीक्षा हॉल टिकट समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

जो विद्यार्थी पिछले साल 12वीं साइंस की पूरक परीक्षा में सफल हुए थे, वे अपनी मार्कशीट अपलोड करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान 350 रुपये की फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद, 10 जून को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मॉक राउंड 10 से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा. इसके बाद, गुजकेट के आधार पर प्रवेश के पहले मेरिट लिस्ट की घोषणा 17 जून को की जाएगी. 

Advertisement

जरात की डिग्री/ डिप्लोमा फार्मेसी की 140 कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी. इस दौरान 350 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर ऑनलाइन चुकाना रहेगा. जिसके बाद 10 जून के दिन प्रोविजनल मेरीट लिस्ट जारी होगा. 10 से 15 जून तक मॉक राउंड चलेगा. गुजकेट के माध्यम से प्रवेश का पहला मेरिट लिस्ट 17 जून को डिक्लेर किया जाएगा. इसके बाद पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 23 जून को घोषित की जाएगी. विद्यार्थियों को 23 से 30 जून तक फीस भरके प्रवेश सुनिश्चित करना होगा और 1 जुलाई से गुजरात की डिग्री/ डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेज में ऐकडेमिक टर्म शुरू कर किया जाएगा, इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा राउन्ड भी जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement