
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने वर्ष 2025 के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया है, जिसमें कुल अनुमानित 1751 रिक्तियों के लिए भर्ती की जाएगी. यह कैलेंडर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए जारी किया गया है, जिसमें गुजरात प्रशासनिक सेवा वर्ग-1, गुजरात सिविल सेवा वर्ग 1-2, और गुजरात नगर मुख्य अधिकारी सेवा वर्ग-2 के लिए 100 पद, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर और नायब मामलतदार वर्ग-3 के लिए 160 पद, राज्य कर निरीक्षक (STI) वर्ग-3 के लिए 323 पद, और गुजरात शिक्षा सेवा वर्ग-2 (प्रशासनिक शाखा) के लिए 300 पदों सहित मेडिकल और इंजीनियरिंग सेवा के पद शामिल हैं.
जीपीएससी ने इन पदों के लिए विज्ञापन, प्रारंभिक परीक्षा, और मुख्य परीक्षा की संभावित तिथियों की घोषणा भी कर दी है. आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इन विज्ञापनों और संबंधित अपडेट्स के लिए जीपीएससी की वेबसाइट, ट्विटर, या ऐप से जुड़े रहें, ताकि वे समय पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकें.
आयोग के चेयरमैन हसमुख पटेल ने बताया कि उनका उद्देश्य अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय प्रदान करना है ताकि वे अपनी तैयारी में कोई कमी न रखें. उन्होंने कहा कि इसीलिए, हमने सालाना संभावित भर्ती कैलेंडर जारी किया है. उन्होंने बताया कि जैसे यूपीएससी की तरह, उन्होंने कई विभागों से डिमांड न आने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया की तारीख तय कर दी है. राज्य के मुख्य सचिव ने बार-बार यह निर्देश दिया है कि जिन विभागों में रिक्तियां खाली हैं, उन्हें शीघ्र भरा जाए, और इसके लिए सभी विभागों से संकलन करके काम किया जा रहा है. परीक्षा के परिणाम जल्द जारी हो, इसके लिए भी आयोग काम कर रहा है.