Advertisement

Schools Reopen: गुजरात सरकार ने जारी की 9वीं, 11वीं के स्‍कूल खुलने की डेट, देखें SOP 

Gujarat Schools Reopen: राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट के बाद, 11 जनवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूलों को पहले ही फिर से खोला जा चुका है. अब राज्‍य में 9वीं और 11वीं के छात्रों की भी क्‍लास लगेंगी.

Schools Reopen Schools Reopen
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • स्‍कूल सोमवार 01 फरवरी से खुलेंगे
  • कोरोना संबंधी SOP लागू रहेंगी

Gujarat Schools Reopen: गुजरात के शिक्षा मंत्री, भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने बुधवार 27 जनवरी को घोषणा की कि गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी किए गए COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, राज्य के सभी स्कूल, 01 फरवरी से कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए फिर से खुलेंगे. शिक्षाामंत्री के आदेश के बाद अब राज्‍य में लगभग 10 महीने के बाद स्‍कूल खुलेंगे. राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट के बाद, 11 जनवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूलों को पहले ही फिर से खोला जा चुका है. अब राज्‍य में 9वीं और 11वीं के छात्रों की भी क्‍लास लगेंगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

देशभर के स्‍कूल महामारी के चलते मार्च 2020 से बंद हैं. सभी राज्‍यों में पहले बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्‍कूल खुलने शुरू हुए हैं और अब अन्‍य छात्रों के लिए भी स्‍कूल खुलने शुरू हो गए हैं. स्‍कूल अभी भी COVID-19 की सावधानियों के साथ ही खोले जाएंगे. स्‍कूलों को और छात्रों को जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा. 

स्‍कूल में एंट्री पाने के लिए छात्रों के पास पैरेंटल कंसेंट लेटर होना जरूरी होगा. सोमवार 01 फरवरी से शुरू हो रही क्‍लासेज़ के दौरन और स्‍कूल के भीतर पूरे समय छात्रों को मास्‍क पहनना होगा और आपस में दूरी रखनी होगी. स्‍कूल में असेंबली या कोई फिजिकल एक्टिविटी भी नहीं होगी. स्‍कूल में एंट्री के समय बच्‍चों का रोज़ टेम्‍प्रेचर भी चेक किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement