Advertisement

Gujarat Paper Leak: गुजरात के सूरत में बीए और बीकॉम के पेपर लीक, रद्द की गई परीक्षा

सूरत के वाडिया विमेंस कॉलेज में बीए और बीकॉम के 6 फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने आईं छात्राओं के पेपर लीक होने के चलते परीक्षा बीच में ही रद्द कर दी गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • एक घंटे बाद रद्द हुई परीक्षा
  • पेपर रद्द होने के चलते स्टूडेंट्स आक्रोशित

गुजरात में परीक्षा पेपर लीक होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा पेपर लीक का मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है. सूरत के वाडिया विमेंस कॉलेज में बीए और बीकॉम के 6 फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा देने आईं छात्राओं के पेपर लीक होने के चलते परीक्षा बीच में ही रद्द कर दी गई.

अठवालाइंस इलाके में स्थित वाडिया वीमेंस कॉलेज की है, जहां बुधवार को बीए और बीकॉम की छात्राएं फाइनल 6 सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंची थीं. परीक्षा शुरू होने के तकरीबन एक घंटे बाद तक परीक्षा देती रहीं. उसके बाद परीक्षा केंद्र में आए कॉलेज स्टाफ़ ने उन्हें परीक्षा नहीं देने का आदेश दिया.

Advertisement

जब छात्राओं ने परीक्षा बंद करने की वजह जाननी चाही तो उन्हें तकनीकी कारणों से परीक्षा रद्द करने को कहा गया. कई स्टाफ ने उन्हें पेपर लीक होने की भी जानकारी दी थी .परीक्षा बीच में छोड़कर बाहर निकली छात्राएं आक्रोशित थीं. 

वीर नर्मदा दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर किशोर सिंह चावड़ा ने बताया कि जानबूझकर पेपर लीक नहीं हुआ है. यह मानवीय भूल के कारण ऐसा हुआ है जिसकी जांच की जाएगी. बुधवार की दोपहर दो बजे दिए जाने वाला पेपर मंगलवार की दोपहर को ही खुल गया था और उसी पेपर की बुधवार को देकर परीक्षा हो रही थी, जिसे रद्द किया गया है. मामले की जांच के किए कमिटी बनाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement