Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का बड़ा एक्शन, पूर्व इंचार्ज कुलपति को किया बर्खास्त

शैलेश पंचाल अब तक गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) में इंचार्ज कुलपति, इंचार्ज रजिस्ट्रार और बीओजी सदस्य जैसे अहम पदों पर काम कर चुके हैं. महिला प्रोफेसर द्वारा उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. एसडी पंचाल को अपना बचाव करने का मौका भी दिया गया था, लेकिन जांच कमिटी के सामने वह खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाए. इसके बाद GTU ने उन्हें दोषी मानते हुए बर्खास्त करने का फैसला लिया.

Gujarat Technological University former in charge Vice Chancellor was dismissed Gujarat Technological University former in charge Vice Chancellor was dismissed
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व इंचार्ज कुलपति और प्रोफ़ेसर शैलेश पंचाल को डिसमिस कर दिया गया है. प्रोफ़ेसर एसडी पंचाल के खिलाफ महिला प्रोफेसर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसकी जांच के लिए विशेष कमिटी का गठन किया गया था. जांच कमिटी की रिपोर्ट में भी प्रोफेसर से पंचाल को दोषी पाये जाने पर डिसमिस करने का फैसला किया गया है.

शैलेश पंचाल अब तक गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में इंचार्ज कुलपति, इंचार्ज रजिस्ट्रार, पूर्व बीओजी मेंबर के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. एसडी पंचाल पर महिला प्रोफेसर द्वारा लगातार गए यौन उत्पीड़न के आरोप के खिलाफ ख़ुद को साबित करने का मौक़ा भी दिया गया लेकिन इस मामले में जांच के लिए गठित कमिटी के सदस्यों के सामने एसडी पंचाल खुदको निर्दोष साबित नहीं कर पाये और दोषी साबित होने पर GTU की तरफ से एसडी पंचाल को डिसमिस करने का निर्णय किया गया. शैलेश पंचाल एक डिपार्टमेंट के हेड यानी प्रोफेसर थे और जरूर पड़ने पर वह इंचार्ज कुलपति बनाए गए थे. इसी तरह वह चार्ज रजिस्ट्रार, पूर्व बीओजी मेंबर के पद पर रहे.

Advertisement

जांच कमेटी की रिपोर्ट में दोषी पाए गए एसडी पंचाल

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केएन खैर ने कहा कि, एसडी पंचाल के खिलाफ महिला प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलने के बाद इंटरनल कंप्लेंट कमिटी का गठन किया गया था. कमिटी के रिपोर्ट में एसडी पंचाल दोषी पाये गए थे. एसडी पंचाल को अपना जवाब पेश करने के लिए मौका भी दिया गया, इस दौरान उनका ट्रांसफर कर दिया गया. आखिरकार जांच कमिटी की रिपोर्ट को ध्यान में रखकर एसडी पंचाल को डिसमिस कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement