Advertisement

नमाज पर बवाल मामला: गुजरात यूनिवर्सिटी अब विदेशी छात्रों के नुकसान का मुआवजा भरेगी

Gujarat University की कुलपति नीरजा गुप्ता ने कहा है कि हमने जो भी नुकसान हुआ उसकी जानकारी प्राप्त करके जांच की है. छात्रों का जो भी नुकसान हॉस्टल के भीतर हुआ, उसका मुआवजा जल्द ही चुकाया जाएगा.

Gujarat University will pay compensation for loss to foreign students Gujarat University will pay compensation for loss to foreign students
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) में 16 मार्च की रात हॉस्टल में नमाज पढ़ने को लेकर कुछ विदेशी छात्रों से मारपीट की गई थी. कैंपस में बाहर से आए कुछ लोगो ने विदेशी छात्रों के हॉस्टल रूम में जाकर तोड़फोड तक की थी. अब इस घटना में विदेशी छात्रों को हुए नुकसान का मुआवजा देने का फैसला लिया गया है. गुजरात यूनिवर्सिटी विदेशी छात्रों को हुए नुकसान का मुआवजा अगले दो दिन के भीतर चुकाएगी.

Advertisement

दो दिनों में चुकाया जाएगा मुआवजा

गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति जांच करके दो दिन में हॉस्टल में हुए नुकसान का मुआवज़ा चुकाएंगी. गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा ए गुप्ता ने कहा कि हॉस्टल के A ब्लॉक में नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुए बवाल के बाद हॉस्टल के रूम में घुसकर कुछ लोगों ने विदेशी छात्रों से मारपीट की थी. जिसमें छात्रों के व्हीकल्स, लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल, एसी, म्यूजिक प्लेयर समेत डिवाइस को नुकसान होने की जानकारी दी गई थी.

छात्रों ने हॉस्टल में हुए नुकसान के मुआवज़े के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. छात्रों के मुताबिक एक लैपटॉप 800 डॉलर और अन्य विभिन्न चीजों को मिलाकर 1,06,900 रुपए के नुकसान की डिटेल्स शेयर की है. पुलिस ने इस घटना को लेकर कसूरवार लोगों को गिरफ्तार करके कार्यवाही भी की थी. कुलपति नीरजा गुप्ता ने कहा है कि हमने जो भी नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी प्राप्त कर जांच की है, छात्रों का जो भी नुकसान हॉस्टल के भीतर हुआ उसका मुआवजा जल्द ही चुकाया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि, 5 विदेशी छात्रों ने हॉस्टल में हुई मारपीट के दौरान नुकसान की भरपाई हो, इसके लिए यूनिवर्सिटी से अपील की थी. जिसके बाद छात्रों से नुकसान के बारे में पूछा गया और पूरी जानकारी मागी गई थी. छात्र अहमद फैयाज ने लैपटॉप के लिए 800 डॉलर, नुमान जद्रान ने मोबाइल के लिए 24,900 रुपए, अहमद तारिक ने टू व्हीलर में नुकसान के लिए 3,000 रुपए, अहमद वारिस ने लैपटॉप के लिए 38,000, बाइक में नुकसान के लिए 16,000 रुपए तो एसी के लिए 18,000 और म्यूजिक प्लेयर में नुकसान के लिए 7,000 रुपए भरपाई करने की अपील गुजरात यूनिवर्सिटी से की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement