Advertisement

Happy Independence Day: गूगल डूडल खास अंदाज में मना रहा है भारत की आजादी का जश्‍न

Happy Independence Day, Google Doodle: भारत की इस विविध सांस्कृतिक परंपरा पर विस्तार से बताते हुए Google ने कहा कि देश, जो अनुमानित 1.3 बिलियन से अधिक लोगों या कुल वैश्विक आबादी का एक-छठवां हिस्सा है, इसकी सीमाओं के भीतर हजारों अलग-अलग भाषाओं और जातीय समूहों की विशेषता है.

Google Doodle Today: Google Doodle Today:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है
  • प्रधानमंत्री मोदी लालकिले पर तिरंगा झंडा फहराएंगे

Happy Independence Day, Google Doodle: आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Google ने भारत के उस संघर्ष का सम्मान करने के लिए डूडल तैयार किया है, जिसने देश को ब्रिटेन की औपनिवेशिक गुलामी से आजाद कराया. कोलकाता के गेस्‍ट आर्टिस्‍ट मुखर्जी द्वारा डिज़ाइन किए गए डूडल में भारत के स्वतंत्रता दिवस को देश में विविध नृत्य रूपों के चित्रण के साथ दिखाया गया है. यह देश की "ऐतिहासिक प्रगति की सदियों से तैयार हुई सांस्कृतिक परंपराओं" को दर्शाता है.

Advertisement

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर Google ने कहा, "1947 में इस दिन की आधी रात को, स्वतंत्रता के लिए भारत का दशकों पुराना आंदोलन समाप्त हो गया. आजादी मिलने के साथ भारत एक संप्रभु गणराज्य बन गया. आज के डूडल में, जिसे कोलकाता के अतिथि कलाकार सयान मुखर्जी द्वारा चित्रित किया गया है, भारत के स्वतंत्रता दिवस और सदियों की ऐतिहासिक प्रगति में निर्मित इसकी सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाया गया है."

भारत की इस विविध सांस्कृतिक परंपरा पर विस्तार से बताते हुए Google ने कहा कि देश, जो अनुमानित 1.3 बिलियन से अधिक लोगों या कुल वैश्विक आबादी का एक-छठवां हिस्सा है, इसकी सीमाओं के भीतर हजारों अलग-अलग भाषाओं और जातीय समूहों की विशेषता है. "उपमहाद्वीप के 29 राज्यों में भारतीय पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन जैसे रीति-रिवाजों के साथ अपनी स्वतंत्रता और बहुसांस्कृतिक भावना का जश्न मनाते हैं, जो क्षेत्रीय संस्कृति के आधार पर भिन्न होता है." 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement