Advertisement

कानपुर: कपड़े नहीं उतारने पर जूनियर्स को लात-घूसों से पीटा, रैगिंग मामले में आठ बीटेक छात्रों पर FIR दर्ज

कानपुर की हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (HBTU) से रैगिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है. बीटेक के सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया और फिर उनकी रैगिंग ली. यह घटना रैगिंग जैसे अपराधों के प्रति चिंता बढ़ा रही है, जो छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

Harcourt Butler Technical University, Kanpur Harcourt Butler Technical University, Kanpur
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (HBTU) में रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां के एक जूनियर बीटेक छात्र ने सीनियर्स पर बर्थडे पार्टी में बुलाने और रैगिंग करने का आरोप लगाया है. यह घटना छात्र और उसके साथी छात्रों के साथ घटी है. पुलिस ने आठ सीनियर बीटेक छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर ली रैगिंग

इस मामले में नवाबगंज के एक निवासी गौरव चौहान ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर को उनके दोस्त यशविंदर सिंह बीटेक तृतीय वर्ष शाखा आईटी एचबीटीयू से उनके मोबाइल पर सीनियर गोविंद सिंह बीटेक अंतिम वर्ष शाखा आईटी एचबीटीयू का फोन आया था. फोन पर कहा गया कि आप और गौरव चौहान बी.टेक तृतीय वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स और धीर शशिकांत शर्मा बी.टेक तृतीय वर्ष सिविल मेरे जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एचबीटीयू अंतिम वर्ष अब्दुल कलाम छात्रावास में आएं.

आरोप है कि यह सीनियर द्वारा रैगिंग के लिए बुलाने का एक तरीका है. उन्होंने बताया कि डर के कारण जूनियर्स को रैगिंग के लिए सीनियर्स के पास जाना पड़ता है. जब हम जूनियर यशविंदर, गौरव और धीर सीनियर गोविंद के हॉस्टल पहुंचे तो हमारे सीनियर गोविंद, निश्चल निगम, हर्ष मद्धेशिया और अभय सोनकर वहां मौजूद थे और हॉस्टल की छत पर पार्टी चल रही थी.

Advertisement

जूनियर्स ने कपड़े नहीं उतारे तो पीटने लगे सीनियर्स

पार्टी के दौरान सीनियर्स ने धीर, शशिकांत शर्मा, यशविंदर सिंह और गौरव चौहान से कहा कि सभी जूनियर्स अपने कपड़े उतार दें. उन जूनियर्स ने कहा कि सर हम पहले ही साल में काफी रैगिंग झेल चुके हैं. अब कृपया हमें बख्श दीजिए.  इसी बीच 8 सीनियर गाली-गलौज करने लगे और बोले कि हम यहां मौज-मस्ती करने आये हैं. सभी जूनियर चुपचाप अपने कपड़े उतार दें. जब जूनियर्स ने कपड़े उतारने से इनकार कर दिया तो उन आठ सीनियर्स ने तीनों जूनियर्स को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. जूनियर गौरव चौहान ने जब सीनियर अभिषेक उपाध्याय को पकड़ा तो सभी सीनियर नाराज हो गये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement