Haryana Board Exam 2023: हरियाणा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का जरूरी नोटिस जारी

हरियाणा बोर्ड ने एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए एफिलेशन एप्लीकेशन फॉर्म और फीस जमा करने की लास्ट डेट जारी कर दी है. स्‍कूल जल्द ही बोर्ड (एचबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 के लिए एफिलेशन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
Haryana Board 10th and 12th Exam 2022-23 Haryana Board 10th and 12th Exam 2022-23

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों से एफिलेशन एप्लीकेशन फॉर्म और फीस से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किया है. स्कूल हेड्स बोर्ड (एचबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट पर bseh.org.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड जारी की आवेदन की आखिरी तारीख
हरियाणा बोर्ड ने एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए एफिलेशन एप्लीकेशन फॉर्म और फीस जमा करने की लास्ट डेट जारी की गई है. स्कूलों को 24 अगस्त से 12 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन एफिलेशन एप्लीकेशन फॉर्म भर भरने का मौका दिया गया है. यह नियम सभी सरकारी स्कूल और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू है. 

Advertisement

12 सितंबर के बाद देनी होगी इतनी लेट फीस
जो स्कूल 12 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन एफिलेशन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सकेंगे. उन्हें आगे लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 5000 रुपये की लेट फीस के साथ 13 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

स्कूलों को एफिलेशन के लिए देनी होगी इतनी फीस
बोर्ड प्रेसिडेंट डॉ. जगबीर सिंह का कहना है कि नॉन गवर्नमेंट परमानेंटली रिकग्नाइज्ड स्कूल जो बोर्ड के साथ एफिलिटेड हैं उन्हें एफिलेशन जारी रखने के लिए 2000 रुपये और नए एफिलेशन के लिए फीस 20,000 रुपये फीस देनी होगी. सरकारी स्कूलों द्वारा अपलोड किए जाने वाले जरूरी दस्तावेजों का की जानकारी एफिलेशन फॉर्म में दी गई है. उन्हें एफिलेशन जमा करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, अगर सरकारी स्कूल निर्धारित तारीखों के भीतर एफिलेशन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करते हैं तो ऐसे स्कूलों को लेट फीस के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. एफिलेशन एप्लीकेशन फॉर्म, फीस और जरूरी दिशा निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.

Advertisement

यहां पढ़ें जरूरी नोटिस-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement