Advertisement

सिस्टम फेल-नकलची पास! हरियाणा बोर्ड एग्जाम में दीवार फांदकर छात्रों को पकड़ाई जा रही चिट, Video

Haryana Board 10th Maths paper cheating: 10वीं के पेपर में छात्रों को नकल कराने की होड़ का वीडियो सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में स्थित एग्जाम सेंटर का बताया जा रहा है. यहां परीक्षा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में नकल कराने की तस्वीरें कैद हो गईं. छात्रों के जानकार या परिजन नकल कराने के लिए एग्जाम सेंटर की दीवार की फांदते नजर आए.

हरियाणा बोर्ड 10वीं मैथ्स के पेपर में नकल पकड़ाने वालों की भीड़ हरियाणा बोर्ड 10वीं मैथ्स के पेपर में नकल पकड़ाने वालों की भीड़
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

Haryana Board 10th Exam Cheating: हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के बाद पेपर लीक और नकल के मामले सामने आ रहे हैं. 28 फरवरी को मैथ्स के पेपर के साथ हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) की परीक्षा शुरू थी, जिसमें जमकर नकल चली. प्रशासन की नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे की पोल खोलने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिसमें छात्रों को नकल कराने के लिए लोग एग्जाम सेंटर की दीवार पर चढ़ गए.

Advertisement

10वीं के पेपर में छात्रों को नकल कराने की होड़ का वीडियो सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में स्थित एग्जाम सेंटर का बताया जा रहा है. यहां परीक्षा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में नकल कराने की तस्वीरें कैद हो गईं. छात्रों के जानकार या परिजन नकल कराने के लिए एग्जाम सेंटर की दीवार की फांदते नजर आए.

पुलिस और प्रशासन नकल रोकने में नाकाम
हरियाणा शिक्षा विभाग के नकल रहित पेपर करवाने के दावे हुए फेल हो गए हैं. शिक्षा विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग भी नकलचियों पर लगाम नहीं कस पाए. हालांकि, प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा में सख्ती बरतने का दावा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई. पुलिस बल की तैनाती नदारद दिखी. नकल को रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement

हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित जाएंगी. सभी परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक होनी हैं. आज परीक्षा का पहला दिन था जिसमें एग्जाम सेंटर के बाहर भीड़ नकल कराने की फिराक में नजर आई.

हरियाणा बोर्ड 12वीं इंग्लिश का पेपर लीक

बता दें कि इससे पहले 27 फरवरी को हुए हरियाणा बोर्ड 12वीं इंग्लिश का पेपर लीक होने मामला सामने आया था. नूंह के टपकन गांव के परीक्षा केंद्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं इंग्लिश पेपर लीक हो गया. इस मामले में तीन परीक्षार्थियों समेत दो सुपरवाइजरों की मिलीभगत सामने आई है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने मोबाइल में फोटो खिंचवाकर पेपर लीक कर दिया. सेंटर अधीक्षक के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement