Advertisement

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार का कदम, इन बच्चों को मिलेगी फ्री शिक्षा

Haryana CM Announcement on School Fees: हरियाणा सरकार (Haryana Government ) ने स्‍कूल फीस (School fees) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, खट्टर सरकार (Khattar Government) ने कहा कि कम आय वाले परिवार के बच्चों को फ्री शिक्षा मिलेगी.

 Haryana Government announcement on School fees Haryana Government announcement on School fees
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • हरियाणा सरकार ने शिक्षा नीति के तहत किया बड़ा ऐलान
  • सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम परिवार के बच्चों को फ्री शिक्षा

Haryana Government Announcement on School Fees: हरियाणा सरकार ने स्‍कूल फीस को लेकर बड़ी घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि जिस परिवार की आय 1 लाख 80 हजार से कम है, उन छात्रों को मुफ्त शिक्षा (Free Education) दी जाएगी.

मनोहल लाल खट्टर ने यह ऐलान पंचकूला में सुपर 100 प्रोग्राम के दौरान किया. उन्‍होंने कहा कि जो भी परिवार पहचान पत्र के तहत गरीब हैं, उन्‍हें इस सुविधा का फायदा मिलेगा. खट्टर ने पंचकूला में कहा कि कई छात्रों ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2020 और जेईई एडवांस एग्‍जाम को क्रैक किया है. वह नहीं चाहते हैं कि कोई प्रतिभावी छात्र केवल गरीबी के कारण पीछे रहे, इसलिए राज्‍य सरकार ने इस बात की घोषणा की है कि हर गरीब बच्‍चा अपने सपने को पूरा करे. 

Advertisement


मुख्‍यमंत्री ने इस दौरान JEE advance exam में सफलता अर्जित करने वाले छात्रों की तारीफ की, उन्‍होंने कहा कि ये छात्र इस बात का बड़ा उदाहरण हैं कि सपने कैसे  पूरे किए जाते हैं. कोई भी प्रतिभावान छात्रों को उनके सपने पूरे करने से नहीं रोक सकता है. 

जानें हरियाणा के मुख्‍यमंत्री के बड़े ऐलान 
मनोहर लाल खट्टर ने कहा नई शिक्षा नीति 2021 के तहत राज्‍य में ऐसे संस्‍थान तैयार किए जा रहे हैं, जहां केजी से लेकर पोस्‍ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा मिलेगी. इसी के तहत से 2021-22 के सत्र में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में केजी से पीजी तक एडमिशन  देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. खट्टर ने कहा कि पिछले 7 सालों में ऐसे कई बड़े ऐलान हुआ है जिससे राज्‍य में शिक्षा व्‍यवस्‍था को सुधारने के काम हुए हैं, इनमें ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी भी अहम हैं. इसके तहत राज्‍य में कई अध्‍यापकों के ट्रांसफर हुए हैं, जिससे 90 फीसदी टीचर खुश हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement