
Dr. Randeep Guleria Healthgiri Awards: 'इंडिया टुडे हेल्थगिरी अवार्ड्स' समारोह में आज शनिवार को AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने मंच से कई जरूरी सवालों के जवाब दिए. वैक्सीनेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से टीकाकरण हो रहा है, संभव है कि साल के अंत तक आधी आबादी को वैक्सीन मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से इंफेक्शन भले पूरी तरह खत्म न हो मगर कोरोना से मौत या गंभीरता कम हो जाएगी.
संक्रमण की कम होती रफ्तार को देखते हुए अब अधिकांश राज्यों में स्कूल खोले जाने लगे हैं. अभी तक बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है और बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने लगे हैं. ऐसे में कितना खतरा है महामारी की तीसरी लहर का? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से स्कूल बंद है. ऐसे में बच्चों का फिजिकल ग्रोथ रुक गया है. इसलिए यह जरूरी है कि स्कूल खोले जाएं. लेकिन जरूरी है कि वहां भी सभी जरूरी कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो. स्कूल के भीतर कोरोना सावधानियों का कड़ाई से पालन जरूरी होना चाहिए.
देश में अब त्योहारों का सीज़न शुरू हो रहा है. अगले सप्ताह से नवरात्र शुरू होने हैं जिसके बाद दशहरा और फिर दीपावली भी आएंगे. इस दौरान संक्रमण को काबू में रखने के लिए क्या करना चाहिए? इस सवाल पर डॉ गुलेरिया ने कहा कि त्योहार हमारे जीवन का हिस्सा हैं. त्योहारों में आपस में घुलना मिलना जरूरी है मगर सावधानी भी जरूरी है. ऐसा न हो कि आपकी लापरवाही से किसी और को संक्रमण फैले. उन्होंने अपील की है कि सभी लो जरूरी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें. लोग मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखें.