
Rainfall Alert: देश के तमाम राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में जहां ठंड की दस्तक हो गई है वहीं, दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी,कराईकल और केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
तमिलनाडु के लिए तंजावुर, थिरुवरुर मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, कांचीपुरम जिले के कुंद्राथुर में छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं, पुडुचेरी और कराईकल में भी अगले दो दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. चेन्नई में कॉलेज में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई में आज 04 नवंबर से 8 नवंबर के बीच गरज के साथ बारिश की आशंका है.
बता दें, तमिलनाडु, पुडुचेरी,कराईकल में पिछले कई दिनों से बारिश की गतिविधियां जारी हैं. इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभवना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब में 5 से 7 नवंबर के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कश्मीर में 6 नवंबर को भारी बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है.