Advertisement

High court LDC Paper Leak: 20 लाख में पेपर लीक, ब्लूटूथ से की नकल, नौकरी भी मिली... अब SOG ने कोर्ट से अरेस्ट किए 9 कर्मचारी

एसओजी ने इन 9 आरोपियों को राजस्थान के विभिन्न जिलों के न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक पद पर काम करते समय गिरफ्तार किया है. एसओजी को सूचना मिली थी कि बीकानेर के पोरव कालेरा गिरोह ने राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 का पेपर लीक किया था. इस गिरोह ने 26 परीक्षार्थियों से 20-20 लाख रुपए लेकर परीक्षा केंद्रों पर ब्लूटूथ के जरिए नकल करवाई थी.

High court LDC Exam 2022 Paper leak Accused Arrested High court LDC Exam 2022 Paper leak Accused Arrested
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

पेपर लीक माफिया की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि अब यह न्यायालयों तक पहुंचने में सफल हो चुके हैं. राजस्थान हाईकोर्ट की एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर खरीदकर नौकरी पाने वाले 9 न्यायालय कर्मियों को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपित राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित एलडीसी परीक्षा में पेपर माफियाओं से 20-20 लाख रुपए में पेपर खरीदकर परीक्षा में पास हुए थे.

Advertisement

एग्जाम क्लियर करवाने के बदले लिए 20 लाख

एसओजी ने इन 9 आरोपियों को राजस्थान के विभिन्न जिलों के न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक पद पर काम करते समय गिरफ्तार किया है. एसओजी को सूचना मिली थी कि बीकानेर के पोरव कालेरा गिरोह ने राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 2022 का पेपर लीक किया था. इस गिरोह ने 26 परीक्षार्थियों से 20-20 लाख रुपए लेकर परीक्षा केंद्रों पर ब्लूटूथ के जरिए नकल करवाई थी.

जेल में है पेपर माफिया का सरगना पोरव कालेरा

एसओजी ने गिरोह के 18 संदिग्धों की पहचान कर ली थी, और इन्हीं संदिग्धों में से 9 न्यायालय कर्मियों को गिरफ्तार किया. इनमें से तीन आरोपी नागौर जिले के खाजवाना मूंडवा गांव के रहने वाले हैं. राजस्थान हाईकोर्ट की एलडीसी भर्ती परीक्षा 12 और 19 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 2800 पदों के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा का परिणाम राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने 11 जून 2023 को घोषित किया था. इस मामले में पेपर माफिया का सरगना पोरव कालेरा फिलहाल जेल में है, और एसओजी की टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement