Advertisement

त्रिपुरा: 828 छात्रों के HIV पॉजिटिव होने पर हड़कंप, अब आई सरकार की सफाई- बीते 17 साल के हैं आंकड़े

त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अधिकारी ने सूचना दी थी कि राज्य में 828 स्कूली छात्र HIV पॉजीटिव पाए गए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी के बयान के कुछ दिनों बाद अब राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सरकार ने इन आंकड़ों को गलत बताया है.

HIV cases in Tripura Schools HIV cases in Tripura Schools
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (TSSES) की रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा में एचआईवी से 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं.  त्रिपुरा की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सरकार ने इस रिपोर्ट में बताए गए आंकड़ों को गलत बताया है. 

त्रिपुरा की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स पर TSSES की एचआईवी रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण दिया है.  ट्वीट में लिखा कि 'त्रिपुरा में 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव के रूप में पंजीकृत हैं और उनमें से 47 की मृत्यु हो गई. यह रिपोर्ट भ्रामक है क्योंकि कुल आंकड़े अप्रैल 2007 से मई 2024 तक के हैं. कृपया इसे त्रिपुरा सरकार के आधिकारिक स्पष्टीकरण के रूप में नोट करें. यह स्पष्टीकरण त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (टीएसएसीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि त्रिपुरा में एचआईवी से कम से कम सैंतालीस छात्रों की मौत हो गई है और 828 एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

ये है पूरा मामला

स्कूलों में एचआईवी संक्रमण के फैलने को लेकर TSSES के अधिकारी ने कहा था कि "सोसाइटी ने अब तक 828 छात्रों को HIV पॉजिटिव में रज‍िस्टर किया है. कई छात्र देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए त्रिपुरा से बाहर चले गए हैं. त्रिपुरा एड्स नियंत्रण सोसाइटी के एक अधिकारी की तरफ से आगे यह सूचना भी दी गई कि सोसाइटी ने अब तक 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की पहचान की है, जहां छात्र नशीली दवाओं के दुरुपयोग के आदी पाए गए हैं. ऐसे छात्र नशे के लिए इंजेक्शन वाली दवाएं लेते हैं. ऐसे में अगर किसी एचआईवी संक्रमित छात्र द्वारा पहले इस्तेमाल किया गया इंजेक्शन कोई दूसरा छात्र लगा लेता है तो वह भी संक्रमित हो सकता है. इतना ही नहीं, हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग हर दिन एचआईवी के पांच से सात नए मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement

आधिकारी ने आगे कहा कि हमने राज्य भर में कुल 164 स्वास्थ्य सुविधाओं से डेटा देखा है. हमने एआरटी (Antiretro Viral Therapy) केंद्रों में 8,729 लोगों को पंजीकृत किया है. एचआईवी से पीड़ित कुल लोगों की संख्या 5,674 है. इनमें से 4,570 पुरुष हैं, जबकि 1,103 महिलाएं हैं. उनमें से केवल एक मरीज ट्रांसजेंडर है." हालांकि, अधिकारी ने जो आंकड़े शेयर किए हैं उनका सरकार से पुष्टिकरण नहीं किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement