Advertisement

AMU में होली मिलन समारोह को लेकर विवाद, हिंदू छात्रों ने लगाया भेदभाव का आरोप

एएमयू के मास्टर्स के छात्र ने बताया कि हिंदू छात्रों ने एएमयू के प्रॉक्टर को वाइस चांसलर (AMU VC) को एक लेटर लिखकर होली मिलन समारोह का आयोजन करने की अनुमति मांगी थी. छात्र 9 मार्च को एएमयू के एनआरएससी क्लब में होली मनाना चाहते हैं.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली मनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने कैंपस में होली मिलन समारोह के आयोजन की परमिशन मांगी थी, जिसे यूनिवर्सिटी ने देने इनकार कर दिया है. होली मिलन समारोह आयोजन की अनुमति नहीं देने से नाराज छात्रों ने एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

AMU वीसी से मांगी थी होली समारोह की परमिशन
एएमयू के मास्टर्स के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि हिंदू छात्रों ने 25 फरवरी को एएमयू के प्रॉक्टर को वाइस चांसलर (AMU VC) को एक लेटर लिखा था जिसमें 9 मार्च को एएमयू के एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन करने की अनुमति मांगी थी. इसे लेकर वाइस चांसलर में प्रोफेसर डीन की मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग में होली मिलन समारोह के आयोजन के बारे में चर्चा होने के बाद फैसला लिया गया है कि होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

छात्र ने मीटिंग की ऑडियो-वीडियो वायरल करने की बात कही
छात्र ने आगे कहा, 'मीटिंग में जिस तरह की चर्चा हुई है उसके ऑडियो और वीडियो हमारे पास मौजूद हैं. अगर हमें अनुमति नहीं दी गई तो हम वो ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे. एएमयू में अन्य धर्म के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, लेकिन हिंदू छात्रों को उनसे कोई आपत्ति नहीं है, तो फिर हिंदू छात्रों को होली मिलन समारोह के आयोजन से क्यों रोका जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एएमयू को मिनी इंडिया बताया था. 

Advertisement

अखिल का कहना है कि इंडिया सभी धर्मों का सम्मान के लिए जाना जाता है. इसलिए एएमयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर नईमा खातून को भी सभी धर्म का सम्मान रखते हुए उनके कार्यक्रम की अनुमति देनी चाहिए. नाराज छात्र का कहना है कि अगर यूनिवर्सिटी परमिशन नहीं देती है तो वे इस मामले को पीएम मोदी के संज्ञान में लाएंगे.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने क्या कहा?
यूनिवर्सिटी के प्रॉपर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि हमें वीसी को एड्रेस कर एक लेटर मिला था जिसमें एक प्रकार से विशेष आयोजन को करने की मांग की गई थी लेकिन मुस्लिम यूनिवर्सिटी में किसी भी प्रकार से विशेष आयोजन को करने की अनुमति नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि छात्र पहले भी कैंपस में होली मनाते आए हैं, लेकिन कभी इस तरह की विशेष आयोजन की मांग नहीं हुई थी. प्रोफेसर ने कहा कि छात्र पहले की तरह कैंपस या होस्टल रूम में होली का त्योहार मना सकते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement