
होली का त्योहार हर साल फाल्गुन पूर्णिमा पर धूमधाम से मनाया जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली पर्व भारत समेत कई देशों में मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन और अलगे दिन रंग से होली खेली जाती है. हालांकि अक्सर त्योहारी की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन रहती है. इस साल भी होली का त्योहार 14 या 15 मार्च की तारीख को लेकर दो राय बनती नजर आ रही हैं.
होली 14 या 15 मार्च को?
इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि गणना से फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 13 मार्च को और पूर्णिमा पर स्नान, ध्यान, दान-पुण्य 14 मार्च को किया जाएगा. इसलिए होली पर्व 14 मार्च को ही मनाया जाएगा. लेकिन शास्त्र के अनुसार पंडितों का मानना है कि होली 15 मार्च को रखी गई है. रांची में कई मंदिरों में इसे लेकर नोटिस बोर्ड पर बाकायदा सूचना भी दी गई है.
चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, विधानसभा सत्र भी 5 दिन स्थगित
होली की छुट्टी को लेकर झारखंड में लगातार चार दिनों की सरकारी छुट्टी है. कार्मिक विभाग ने दो दिन 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी रखी है. लेकिन 15 को शनिवार और 16 को रविवार पड़ रहा है. शनिवार और रविवार को वैसे भी सचिवालय कर्मियों की छुट्टी रहती है. इस तरह से राज्य के सरकारी स्कूलों में सरकारी कर्मचारी लगातार चार दिन छुट्टी का आनंद ले सकेंगे.
अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में 13 से 15 मार्च तक छुट्टी
15 मार्च के दिन बैंक समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम ही देखने को मिलेगी. हालांकि, बैंक कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से सरकार को होली की छुट्टी बिहार की तरह 14-15 मार्च को करने की मांग की है. वहीं, अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में भी 13 से 15 मार्च तक होली की छुट्टी दी गई है. 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में होली की छुट्टी लगातार 4 दिन मिल रही है.
विधानसभा की कार्यवाही 12 से 17 मार्च तक स्थगित
होली की छुट्टी के चलते झारखंड विधानसभा के सदन की कार्यवाही 12 से 17 मार्च तक स्थगित रहेगी. इससे पहले 16 मार्च तक ही होली की कार्यवाही स्थगित थी. लेकिन बाद में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लेते हुए सदन की कार्यवाही 17 मार्च को भी स्थगित कर दी गई. 17 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही 22 मार्च को होगी, जबकि 22 मार्च को शनिवार होने की वजह से पूर्व में छुट्टी निर्धारित की गई थी.