Advertisement

कैसे लीक हुआ हरियाणा 12वीं का पेपर? सेंटर इंचार्ज ने बताया, दो सुपरवाइजर-तीन छात्रों पर केस दर्ज

Haryana Board 12th English paper leaked: टपकन गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर का परीक्षा केंद्र था. यहां सेंटर इंचार्ज के रूप में तैनात संजीव कुमार ने बताया कि 12वीं इंग्लिश का पेपर कैसे लीक हुआ और इसमें कौन-कौन शामिल था.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नूंह,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

Haryana Board 12th English paper leaked: हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू होते ही पेपर लीक का मामला सामने आया है. गुरुवार को नूंह के टपकन गांव के परीक्षा केंद्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं इंग्लिश पेपर लीक हो गया. सेंटर अधीक्षक के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने पेपर लीक मामले में तीन परीक्षार्थियों और दो सुपरवाइजरों समेत पांच लोग पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कैसे लीक हुआ हरियाणा बोर्ड 12वीं इंग्लिश का पेपर?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को टपकन गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर का परीक्षा केंद्र था. यहां संजीव कुमार सेंटर इंचार्ज के रूप में तैनात थे, जिन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पेपर के दौरान कमरा नंबर 5 और 6 में तैनात सुपरवाइजर रुकमुद्दीन और शौकत से बार-बार खिड़की बंद करने के लिए बोला गया, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरतते हुए कमरों की खिड़की खुली रखी. 

दोनों कमरों में 24-24 परीक्षार्थी बैठे हुए थे. आरोप है कि ढाई बजे के करीब दोनों कमरों में अज्ञात लोगों ने पहुंचकर इंग्लिश के पेपर की फोटो खींची और बाहर भेज दी. पूछताछ में सामने आया कि कमरा नंबर छह में बैठे परीक्षार्थी मोनिस, नफीस और कमरा नंबर पांच में बैठे परीक्षार्थी मुस्तकीम के अलग-अलग कोड के प्रश्न पत्र बाहर भेजे गए. 

Advertisement

तीन आरोपी गिरफ्तार
सेंटर सुपरवाइजर का कहना है कि सुपरवाइजर रुकमुद्दीन, शौकत और परीक्षार्थी मोनिस, नफीस व मुस्तकीम की मिलीभगत से अज्ञात व्यक्तियों को प्रश्न पत्र लीक कराकर हरियाणा परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया गया. नूंह सदर थाना पुलिस ने आरोपी दोनों सुपरवाइजर और परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपी अध्यापकों एवं छात्र को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हरियाणा बोर्ड परीक्षा में कितने कड़े हैं इंतजाम?
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा की माने तो परीक्षा केंद्रों पर 219 फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है, जिसमें STF और रैपिड एक्शन फोर्स भी शामिल हैं. साथ ही, अधिकतर केंद्रों पर CCTV निगरानी की व्यवस्था की गई है. छात्रों को रंगीन एडमिट कार्ड A4 साइज में लाना अनिवार्य है. परीक्षा में पारदर्शिता के लिए इस बार प्रश्न पत्रों पर QR कोड, अल्फा न्यूमेरिक कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर्स शामिल किए गए हैं. ये फीचर्स पेपर लीक करने वालों को पकड़ने में काफी काम आएंगे.

नूंह से कासिम खान की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement