Advertisement

School Reopen: इस राज्य ने कोविड के चलते आगे बढ़ाई स्कूल खोलने की डेट, अब 25 के बाद खुलेंगे

राज्य में COVID-19 मामलों को देखते हुए आवासीय स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. स्कूलों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • आवासीय विद्यालयों को छोड़कर सभी स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने के आदेश
  • इस दौरान स्कूलों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे
  • राजधानी दिल्ली में भी 8वीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला कायम

School Reopen:  हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करके कहा है कि कोविड-19 के मामलों को देखते हुए आवासीय विद्यालयों को छोड़कर सभी स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखे जाएं. इस दौरान स्कूलों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. 

बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में कोविड -19 की स्थिति के कारण बार-बार स्कूल फिर से खोलने की तारीखों को स्थगित किया जा चुका है. इससे पहले राज्य के स्कूल 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 के लिए फिर से खुल गए थे. हालांकि, कोविड -19 संक्रमणों में वृद्धि के कारण एक सप्ताह के भीतर फिर से फिजिकल क्लासेज बंद कर दी गईं. 

Advertisement

इसके बाद पहले 22 अगस्त तक स्कूल खोलने को कहा गया, फिर 21 सितंबर तक तारीख दी गई. अब एक बार फिर 25 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि राज्य में प्रतिदिन औसतन 200 कोविड -19 मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जुलाई में 0.9% पॉजिट‍िव रेट थी जो कि फिर से लगभग 2% तक बढ़ गई है. 

वहीं ओड‍िशा में भी स्कूल खुलने के साथ ही कोविड मामलों में वृद्ध‍ि देखी गई, इसे देखते हुए वहां की राज्य सरकार ने स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल को और सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए. सरकार ने स्कूलों को कहा कि राज्‍य में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कक्षाएं जारी रहेंगी और किसी भी छात्र को शारीरिक कक्षाओं में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. 

Advertisement

सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी DDMA द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 8वीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है. वहीं नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ चलती रहेंगी. इसके अलावा 50 फीसदी क्षमता के साथ ऑडिटोरियम और एसेम्बली हॉल्स में इवेंट आयोजित हो सकेंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement