Advertisement

Interview Questions: रेल पटरियों के किनारे लिखे W/L बोर्ड का मतलब क्या होता है? जानिए क्या है जवाब

Interview Questions: इंटरव्यू के दौरान आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

Interview Questions Interview Questions
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

Interview Questions: हर साल लाखों युवा सरकारी परीक्षा देते हैं. कई उम्मीदवार लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

Advertisement

सवाल - एक महिला उम्मीदवार से पूछा गया कि क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?
जवाब
- महिला ने उत्तर दिया की मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी.

सवाल - इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं, लेकिन वो बच जाता है. कैसे? 
जवाब:
क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

सवाल- रेल पटरियों के किनारे W/L बोर्ड लगा होता है. इसका मतलब क्या है?
जवाब-
W/L का मतलब Whistle / Level Board होता है. जहां पर ये बोर्उ लगे होते हैं, वहां ट्रेन के ड्राइवर को हॉर्न बजाना जरूरी होता है.

सवाल : वकील  काले रंग का कोट क्यों पहनते हैं. 
जवाब:
काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है. लेकिन वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है. 

Advertisement

सवाल: पृथ्वी पर अगर ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी बढ़ जाए तो क्या होगा?
जवाब :
अगर हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी हो गई तो छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कोकरोच आदि का आकार बहुत बड़ा हो जाएगा. बिल्कुल वैसा ही, जैसा हॉलीवुड मूवी में कभी कभार कीड़ों को बड़े आकार में दिखाया जाता है.

सवाल : मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब:
आइब्रो यानि भौंहे. 

सवाल: मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं. कैसे?
जवाब:
क्योंकि मादा मोरनी अंडे देती है.

ये भी पढ़ें - 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement