Advertisement

ICSI CS एग्जीक्यूट‍िव के दिसंबर एग्जाम में लागू होगा नया सिलेबस, लेटेस्ट अपडेट जानें

ICSI CS Executive: सीएस उम्मीदवारों को 10 अप्रैल 2023 से स्विचओवर करने की अनुमति होगी. स्विच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक आईसीएसआई वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

ICSI CS Executive: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने बुधवार को घोषणा की कि जिन उम्मीदवारों ने सीएस एक्जीक्यूटिव के पुराने पाठ्यक्रम (2017) के तहत पंजीकरण कराया है, वे 7 पेपरों वाले सीएस एक्जीक्यूटिव के नए पाठ्यक्रम (2022) को अपना सकते हैं. नोटिस आधिकारिक आईसीएसआई वेबसाइट  icsi.edu पर उपलब्ध है. 

ICSI CS Executive New Syllabus: स्विचओवर कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक आईसीएसआई वेबसाइट - icsi.edu पर जाएं. 

Advertisement

स्टेप 2: होम पेज पर 'ऑनलाइन सर्विसेज' के लिंक पर क्लिक करें. 

स्टेप 3: फिर, “न्यू फाउंडेशन स्टूडेंट लॉगिन / एक्जीक्यूटिव स्टूडेंट लॉगिन” लिंक पर क्लिक करें. 

स्टेप 4: मॉड्यूल > स्विच ओवर > एप्लाई फॉर स्विच ओवर पर क्लिक करें. 

स्टेप 5: स्टूडेंट रिक्वेस्ट स्क्रीन में इसे बदलें और फिर सबमिट करें. 

ऑफिश‍ियल नोटिफिकेशन के अनुसार आईसीएसआई सिलेबस 2022 के तहत पहली परीक्षा दिसंबर 2023 का परीक्षा सत्र होगा. उम्मीदवारों को 10 अप्रैल, 2023 से स्विचओवर करने की अनुमति होगी. उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि रिवर्स स्विचओवर की अनुमति नहीं है. 

इसके अतिरिक्त, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के ओल्ड सिलेबस 2017 से नए सिलेबस 2022 पर जाने वाले सीएस उम्मीदवारों को भी मुख्य परीक्षा में नामांकन के लिए पात्र बनने के लिए प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने की आवश्यकता होगी. यह परीक्षा एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा 100 अंकों (50 प्रश्न) की होगी और 60 मिनट में आयोजित की जाएगी. ये प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रकार के होंगे जिनमें आवंटित अंक का 25 प्रतिशत नेगेट‍िव मार्क‍िंग होगा. प्रत्येक विषय में क्वालीफाइंग माक्स 40 पर्सेंट होंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement