
IGNOU PG Diploma Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज ने 3 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में ऑनलाइन पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू किए हैं. पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा ऑनलाइन मोड में शुरू किया गया है. जो उम्मीदवार इन कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU PG Diploma Admission 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: इग्नू समर्थ की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: पत्रकारिता एवं जनसंचार के लिए पीजी डिप्लोमा लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार साइन-इन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: सब्मिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
उम्मीदवारों को 12,500 रुपये की फीस जमा करनी होगी. किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन कोर्सेज़ के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. कोर्स की अवधि 1 वर्ष है. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर अभी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें