Advertisement

IIM Sambalpur Placement: जयपुर की छात्रा को 64.61 लाख का पैकेज, माइक्रोसॉफ्ट में मिली जॉब

IIM संबलपुर ने अपने MBA (2021-2023) बैच को 100% प्लेसमेंट दिया है. टॉप दो छात्र जिन्होंने हाईएस्ट पैकेज वाली नौकरी पाई है, वे राजस्थान और तमिलनाडु के हैं. जयपुर की अवनी मल्होत्रा ने अपने कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लिए गए इंटरव्यू के 5-6 राउंड सफलतापूर्वक पार करके नौकरी पाई.

IIM Sambalpur Admin Block IIM Sambalpur Admin Block
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

जयपुर की छात्रा को दो दिन पहले आईआईएम संबलपुर के प्लेसमेंट सीजन में माइक्रोसॉफ्ट में 64.61 लाख के पैकेज के साथ हाईएस्ट पैकेज से जॉब ऑफर मिला. IIM संबलपुर ने इतिहास रचते हुए अपने MBA (2021-2023) बैच को 100% प्लेसमेंट प्रदान किया है. टॉप दो छात्र जिन्होंने हाईएस्ट पैकेज वाली नौकरी पाई है. वे सभी राजस्थान और तमिलनाडु के हैं. 

ऐसे हुआ चयन
जयपुर की अवनी मल्होत्रा ने अपने कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लिए गए इंटरव्यू के 5-6 राउंड को सफलतापूर्वक पार कर लिया है. उन्हें उनके प्रबंधन कौशल और इंफोसिस के साथ तीन साल तक काम करने के उनके अनुभव के आधार पर चुना गया है. उसने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक भी पास किया है और इससे उसे माइक्रोसॉफ्ट टीम को प्रभावित करने में मदद मिली. 

Advertisement

सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया
आईआईएम संबलपुर (उड़ीसा) की छात्रा अवनि मल्होत्रा ने कहा कि मैं वास्तव में आईआईएम संबलपुर और उन फैकल्टी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस कठिन यात्रा के दौरान प्रशिक्षित किया. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगी. एक शिक्षक होने के नाते मेरी मां ने हमेशा परफेक्शन की आदतों को मुझमें डेवलेप करने में मदद की. मेरे पिता एक डॉक्टर हैं जिन्होंने मुझे हमेशा सिखाया कि आपका कम्यूनिकेशन बेहतर होना चाहिए. 

छात्रा अवनि मल्होत्रा

बैच के टॉप 10 छात्रों को मिला 31.69 लाख रुपये वेतन
IIM संबलपुर ने अपने MBA (2021-2023) बैच के लिए वार्षिक 64.61 लाख  भारत में और वार्षिक 64.15 लाख अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम पैकेज के साथ 100% अंतिम प्लेसमेंट सफलतापूर्वक संपन्न किकिए हैं. यहां औसत वेतन 16.64 लाख रुपये प्रति वर्ष और एमबीए बैच 2021-2023 के लिए औसत वेतन 16 लाख रुपये प्रति वर्ष ऑफर मिला. हालांकि, महिला छात्रों के लिए औसत वेतन 18.25 लाख रुपये प्रति वर्ष  है. बैच के टॉप 10 छात्रों के लिए औसत वेतन 31.69 लाख रुपये प्रति वर्ष है. प्रमुख रिक्रूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, वेदांता, तोलाराम, अमूल, अडानी, ईवाई, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, डेलॉइट और अमेज़ॅन इत्यादि शामिल हैं. 

Advertisement

वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद एमबीए (2021-23) के शानदार प्लेसमेंट पर आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रो. महादेव जायसवाल ने प्रसन्नता जताई. उन्होंने इस शानदार कामयाबी के लिए भारत सरकार की प्रगतिशील नीतियों और छात्रों की क्षमता और संस्थान की उस अनूठी अकादमिक संस्कृति के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसके प्रति उद्योग ने गहरा विश्वास जताया है. 

130 से अधिक रिक्रूटर्स ने लिया भाग
संस्थान की अकादमिक संस्कृति में कोर वैल्यू, इनोवेशन और इंटीग्रिटी के साथ सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है. कुल मिलाकर, आईआईएम संबलपुर में 2021-23 एमबीए बैच के उत्कृष्ट प्लेसमेंट छात्रों को उनके चुने हुए करियर में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने की संस्थान की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं. संस्थान में भर्ती प्रक्रिया में 130 से अधिक रिक्रूटर्स ने भाग लिया, जिसमें 75 नए रिक्रूटर्स ने विभिन्न डोमेन में ऑफर दिए. एमबीए बैच में भी छात्रों की संख्या पिछले साल के 156 से बढ़कर इस साल 167 हो गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement