
IIT Placement 2024: दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा IIT-JEE पास कर ली. Indian Institute of Technology (IIT) बॉम्बे जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में सीट भी मिल गई. कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों की भी भरमार है, बल्कि पिछले वर्षों की तुलना में कैंपस में भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या 12 फीसदी बढ़ी है. इसके बावजूद आईआईटी के छात्रों को 4 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलना चौकाने वाली बात है, जबकि 25 परसेंट छात्र खाली हाथ रह गए.
दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए प्लेसमेंट प्रोसेस पूरा कर लिया है. इस साल कैंपस में भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई. नौकरी देने वाली कंपनियों की कुल संख्या पिछले साल की 324 कंपनियों से बढ़कर 364 हो गई है. फिर भी इस साल छात्रों को मिलने वाला न्यूनतम सालाना पैकेज 4 लाख रुपये रहा है और 25% यानी 8000 का IIT प्लेसमेंट नहीं हुआ.
पिछले साल से खराब रहा IIT प्लेसमेंट
आईआईटी बॉम्बे ने अपने एकेडमिक ईयर 2023-24 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की है. इसमें 2022-23 की तुलना में खराब प्लेसमेंट रिकॉर्ड रहा है. पिछले साल प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर किए गए छात्रों में से 82% छात्रों को नौकरी मिली थी, जबकि इस साल 75% छात्रों की प्लेसमेंट हुई है. पिछले साल (2022-23) कैंपस में 324 कंपनियों ने 1788 छात्रों को जॉब ऑफर दिया था. वहीं इस बार 364 कंपनियां कैंपस पहुंची हैं. इस साल 1979 रजिस्टर छात्रों में से 1650 को जॉब ऑफर मिले हैं, 1475 ने ऑफर स्वीकार भी कर लिया है. हालांकि इस साल एवरेज सैलेरी पैकेज 21.82 LPA से बढ़कर 23.50 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है.
सबसे ज्यादा और कम IIT पैकेज
इस साल 10 छात्रों को 4 लाख रुपये प्रति वर्ष से लेकर 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज मिला है. वहीं 68 छात्रों को 6 LPA से लेकर 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज मिला. और 128 छात्रों को 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से लेकर 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज मिला. प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक के 22 ऑफर थे, जबकि 558 छात्रों ने 20 LPA से अधिक के पैकेज के साथ ऑफर स्वीकार किए, 230 छात्रों को ₹16.75-₹20L प्रति वर्ष की रेंज में ऑफर मिला.
78 को इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिले
लगभग 78 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले, जो पिछले वर्ष के 65 ऑफर से बढ़े हैं. ये ऑफर जापान, ताइवान, यूरोप, यूएई, सिंगापुर, यूएसए, नीदरलैंड्स और हांगकांग में स्थित विभिन्न फर्मों से आए थे.
सबसे ज्यादा प्लेसमेंट IT कंपनियों में, दूसरे नंबर पर इंजीनियरिंग
इस साल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के छात्रों को सबसे ज्यादा जॉब ऑफर मिले हैं. कुल 430 छात्रों को 106 कोर इंजीनियरिंग कंपनियों में रखा गया, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में 84 से ज़्यादा कंपनियों ने 307 छात्रों को जॉब ऑफर दिए, जिससे यह इंजीनियरिंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा भर्ती क्षेत्र बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट बढ़ा है, पिछली बार 171 की तुलना में इस साल 217 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. हालांकि, कंप्यूटर साइंस के छात्रों की संख्या में गिरावट आई है, पिछले साल 273 की तुलना में इस साल 242 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है.
बदल रहा है इंडस्ट्रीज का रुझान
वहीं ट्रेडिंग, बैंकिंग और फिनटेक जैसे क्षेत्र भर्ती में एक्टिव रहे, जिसमें 33 फाइनेंशियल सर्विसे फ़र्मों द्वारा दिए गए 113 ऑफ़र शामिल हैं. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, मोबिलिटी, 5जी, डेटा साइंस, एनालिटिक्स और एजुकेशन जैसे नए क्षेत्रों में ऑफर बढ़े हैं, जो उद्योग के बदलते रुझानों को दर्शाता है. इस प्लेसमेंट सीज़न में पिछले साल की तुलना में कंसल्टिंग ऑफ़र में भी गिरावट देखी गई, जिसमें 29 कंसल्टिंग फ़र्मों द्वारा केवल 117 ऑफ़र दिए गए.
जिन्हें ऑफर नहीं मिले उनका क्या?
संस्थान के एक बयान में कहा गया है कि पिछले साल की प्लेसमेंट संख्या सबसे अधिक थी, और इस वर्ष की दूसरी सबसे अधिक है. बाकी अनप्लेस्ड छात्रों में से 435 ने नौकरियों के बजाय हायर स्टडीज को चुना है तो कुछ खुद का बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं, तो कई ने सिविल सेवाओं का ऑप्शन चुना है.