Advertisement

IIT कानपुर CUET की निशुल्क तैयारी कराएगा, JEE और NEET में भी कर रहे थे मदद, जानें- पूरा प्रोसेस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की तैयारी के लिए ‘SATHEE CUET’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म छात्रों को मुफ्त और उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन प्रदान करता है, जिसमें रिकॉर्ड किए गए लेक्चर, लाइव सेशन, और प्रैक्टिस प्रश्न शामिल हैं.

CUET Free Coaching CUET Free Coaching
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

यूनिवर्सिटीज़ के यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया लेवल की प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देना होता है. 12वीं के छात्र अपने मनपसंद संस्थान में दाखिला पाने के लिए इस एग्जाम की कड़ी तैयारी करते हैं लेकिन कॉम्पिटिशन इतने टफ होता है कि नामी संस्थानों की कटऑफ क्लियर करना भारी पड़ जाता है. इसलिए इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए कई स्टूडेंट्स महंगी से महंगी कोचिंग का सहारा भी लेते हैं. लेकिन सोचिए अगर आपकी सीयूईटी की तैयारी फ्री में हो जाए तो? दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT) से सीयूईटी छात्रों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है.

Advertisement

इस ऐप के जरिए होगी पढ़ाई 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) ने छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की तैयारी में मदद करने के लिए 'SATHEE CUET' की शुरुआत की है. SATHEE को IIT कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय की मदद से लॉन्च किया है. छात्र IIT कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट 'cuet.iitk.ac.in' या ऐप स्टोर से 'SATHEE' ऐप डाउनलोड करके इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं.

ऐप पर छात्रों को मिलेगा स्टडी मेटेरियल

यह एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त और उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन प्रदान करता है. यह छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद के लिए विभिन्न प्रकार के अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है. SATHEE में मशहूर शिक्षकों के रिकॉर्ड किए गए चैप्टर्स, विषय विशेषज्ञों के साथ इंटरैक्टिव लाइव सेशन और प्रैक्टिस प्रश्नों का एक व्यापक संग्रह शामिल है.

Advertisement

AI को जरिए रखी जाएगी ग्रोथ पर नजर

यह प्लेटफ़ॉर्म AI के जरिए छात्रों की ग्रोथ पर नजर रखेगा और सुधार की जरूरत होने पर उनकी पहचान भी करेगा. 2024 में 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया था और 11 लाख से अधिक छात्रों ने CUET UG 2024 की परीक्षा दी थी. प्लेटफ़ॉर्म की सफलता के बाद JEE, NEET, SSC, IBPS और ICAR जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी इसे लॉन्च किया गया है.

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफ़ेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा, "SATHEE CUET की शुरुआत यह दिखाती है कि हम हर छात्र को अच्छी शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. CUET की तैयारी के लिए खास संसाधन प्रदान करके, हमारा लक्ष्य है कि हम छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए जरूरी उपकरण दें और उन्हें उनके चुने हुए क्षेत्रों में सफल बनाएं."

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement