Advertisement

IIT दिल्ली ने Google के साथ लॉन्च किया AI एकेडमी इंडिया बूटकैंप, स्टार्टअप्स को मिलेगी ये सुविधा

MeitY Startup Hub द्वारा इस बूटकैंप में दिल्ली-एनसीआर के 33 स्टार्टअप्स ने भाग लिया. उन्हें हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, विशेषज्ञ सलाह, Google की AI तकनीकों तक पहुंच, $350,000 (करीब 2,95,97,575 रुपये) तक के क्लाउड क्रेडिट और Google के सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर मिला. IHFC कोहॉर्ट के चुनिंदा स्टार्टअप्स को 50 लाख रुपये तक का इन्क्यूबेशन सपोर्ट और फंडिंग करेगा.

IIT दिल्ली में AI अकादमी इंडिया बूटकैंप का आयोजन किया IIT दिल्ली में AI अकादमी इंडिया बूटकैंप का आयोजन किया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

Google for Startups के साथ साझेदारी में IIT दिल्ली के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH) ने 29 नवंबर, 2024 को तीन दिवसीय बूटकैंप, AI Academy India 2024 का आयोजन किया. यह कार्यक्रम शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को स्वास्थ्य सेवा, जलवायु, कृषि, शिक्षा, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Advertisement

MeitY Startup Hub द्वारा इस बूटकैंप में दिल्ली-एनसीआर के 33 स्टार्टअप्स ने भाग लिया. उन्हें हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, विशेषज्ञ सलाह, Google की AI तकनीकों तक पहुंच, $350,000 (करीब 2,95,97,575 रुपये) तक के क्लाउड क्रेडिट और Google के सर्वश्रेष्ठ लोगों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर मिला. IHFC कोहॉर्ट के चुनिंदा स्टार्टअप्स को 50 लाख रुपये तक का इन्क्यूबेशन सपोर्ट और फंडिंग करेगा.

बूटकैंप का शुभारंभ MeitY Startup Hub (भारत सरकार) के कार्यक्रम निदेशक सूर्य कांत और IHFC IIT-दिल्ली (IIT दिल्ली का टेक्नोलॉजी हब) के सीईओ अशुतोष दत्त शर्मा ने किया. IIT दिल्ली के TIH के परियोजना निदेशक प्रोफेसर एसके साहा ने कहा, "Google for Startups द्वारा इन 33 स्टार्टअप्स को प्रदान किया जा रहा समर्थन अद्भुत है. जैसा कि हम कहते हैं, चलो इसे IHFC तरीके से करते हैं, सभी को AI में सशक्त बनाना और शिक्षित करना जो आज हमारे जीवन और व्यवसायों में अपनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है."

Advertisement

बूटकैंप ने स्टार्टअप्स को मानव-केंद्रित, सुरक्षित AI समाधान डिजाइन करने के लिए पीपल + AI, रिस्पॉन्सिबल AI, उत्पाद डिजाइन, Google टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके AI समाधान बनाने, जेनेरेटिव AI, ऐप डेवलपमेंट और वेब AI पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप के साथ-साथ टेक्निकल मेंटरिंग और AI ले जाने की रणनीतियों के बारे में चर्चा की. समाधान बाजार में, जिसमें AI-संचालित मार्केटिंग, फंडराइजिंग, स्टोरीटेलिंग और विकास-केंद्रित मेंटरिंग शामिल हैं.

Google क्लाउड में डिजिटल नेटिव बिजनेस के निदेशक अमित कुमार ने अपने समापन भाषण में कहा, "IIT दिल्ली के TIH के साथ साझेदारी में पहले AI अकादमी कार्यक्रम पर काम करना एक सौभाग्य की बात है. शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स का समर्थन करके, हम नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. हम IHFC के साथ ऐसी और भी पहलों पर सहयोग करने के लिए तत्पर हैं जो स्टार्टअप्स को AI का लाभ उठाने में सक्षम बनाते हैं," 

यह बूटकैंप नवंबर से दिसंबर 2024 तक केरल स्टार्टअप मिशन, IIMA Ventures, T-Hub & MATH, NSRCEL IIM बैंगलोर, SINE IIT बॉम्बे, IIT मद्रास इंक्यूबेशन सेल और NASSCOM AI और People+ai के साथ साझेदारी में भारत के 6 अन्य शहरों में भी आयोजित किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement