Advertisement

IIT दिल्ली ने कुत्तों को संभालने की जॉब के लिए मांगी थी बीटेक डिग्री, अब दी ये सफाई

IIT दिल्ली की ओर से निकाली गई एक वैकेंसी ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. ये वैकेंसी है भी ऐसी, जिसमें कुत्ते को संभालने के लिए बीए-बीकॉम, बीटेक जैसी डिग्री की योग्यता मांगी गई है. अब आईआईटी दिल्ली ने इस पर अपनी सफाई दी है.

IIT-Delhi clarification over a job IIT-Delhi clarification over a job
मिलन शर्मा
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • योग्यता में बीटेक, बीकॉम और बीए की डिग्री मांगी गई
  • योग्यता के चलते सोशल मीडिया पर तूफान आ गया
  • हंगामे के बाद आईआईटी द‍िल्ली ने दी सफाई, कहा गलती हुई

डॉग हैंडलर पद के लिए नौकरी विज्ञापन में एक गलत जानकारी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-दिल्ली (IIT-Delhi) को सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया है. इस पर हंगामे के बाद इंस्टीट्यूट को न सिर्फ स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा बल्क‍ि भर्ती भी रद्द करनी पड़ी है. 

मामला 26 अगस्त का है जब आईआईटी. दिल्ली ने कैंपस में कुत्ता संभालने के लिए डॉग हैंडलर की भर्ती निकाली. इसमें योग्यता बीटेक, बीकॉम और बीए की डिग्री मांगी गई. इसके चलते सोशल मीडिया पर तूफान आ गया.

Advertisement

देखें एक ट्वीट--- 

निकाला था ये विज्ञापन

IIT-Delhi vacancy

संस्थान ने 6 सितंबर को जारी एक बयान में कहा क‍ि डॉग हैंडलर (विशुद्ध रूप से अनुबंध के आधार पर) शीर्षक वाले एक पद के लिए 26-08-2020 की नौकरी के विज्ञापन के संदर्भ में, आईआईटी दिल्ली स्पष्ट करना चाहेगा कि विज्ञापन में बताई गई न्यूनतम योग्यता अनजाने में किसी अन्य नौकरी के विज्ञापन से कॉपी हो गई.

अब ये दी सफाई

विज्ञापन में अपेक्षित योग्यता ''बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस'' थी, उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने के बाद भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई है. ये पोस्ट परिसर में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों की देखभाल, उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान करना- जैसे टीकाकरण, चिकित्सा, आईवी ड्रिप, भोजन आदि के लिए निकाली गई थी. 

IIT-Delhi clarification over a job

सोशल मीडिया पर लेकिन लोग इस गलती को लेकर खूब चुटकी ले रहे हैं. यहां देखें कुछ ट्वीट. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा क‍ि क्या व‍िडंबना है, डॉग हैंडलर के ल‍िए 45000 सैलरी और बैंक क्लर्क की 20 हजार.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement