Advertisement

एक हफ्ते में एक हजार से ज्यादा ऑफर, 22 छात्रों को मिली विदेश में नौकरी, ऐसा रहा IIT Kanpur का प्लेसमेंट

IIT कानपुर के मुताबिक, इस साल के प्लेसमेंट सत्र में विभिन्न उद्योगों से बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें Deutsche Bank, ICICI Bank, Intel, Qualcomm, FedEx, Meesho, BPCL, Microsoft, Texas Instruments, Databricks, Google, American Express, NPCI, SLB, Micron और Reliance जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.

(Photo: IIT Kanpur Website) (Photo: IIT Kanpur Website)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

IIT Kanpur Placement: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) के प्लेसमेंट सेशन के पहले चरण में महज सात दिनों के भीतर 1000 से अधिक नौकरी के ऑफर दिए गए हैं. आखिरी दिन तक छात्रों को कुल 1036 ऑफर मिले हैं जिनमें से 963 प्रस्तावों को छात्रों ने स्वीकार किया. इन प्रस्तावों में कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स (PPOs) दोनों शामिल हैं. इस वर्ष के प्लेसमेंट सत्र में अब तक 22 छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर मिले हैं. यह प्लेसमेंट सेशन 1 दिसंबर से शुरू हुआ था और पहले चरण के परिणाम बहुत ही अच्छे आए हैं.

Advertisement

इन बड़ी कंपनियों ने दिए ऑफर

IIT कानपुर के मुताबिक, इस साल के प्लेसमेंट में कई बड़ी कंपनियो ने छात्रों के इंटरव्यू लिए हैं, जिनमें Deutsche Bank, ICICI Bank, Intel, Qualcomm, FedEx, Meesho, BPCL, Microsoft, Texas Instruments, Databricks, Google, American Express, NPCI, SLB, Micron और Reliance जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों का संस्थान के छात्रों पर विश्वास और उनकी तैयारी को दिखाता है. बता दें कि  पहले दिन ही IIT कानपुर में 579 नौकरी के प्रस्ताव दिए गए थे.

IITK निदेशक ने कही ये बात

IIT कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल ने कहा, “छात्रों के प्लेसमेंट कार्यालय द्वारा किए गए निरंतर प्रयास, जैसे कि एलुमनी नेटवर्क को मजबूत करना, स्टार्टअप्स से जुड़ना और नए भर्तीकर्ताओं तक पहुंच का विस्तार करना, इस प्लेसमेंट सत्र की सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं. सभी चयनित छात्रों को बधाई, जो परीक्षा में बैठ रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं, और संस्थान की प्लेसमेंट टीम को उनके कठिन प्रयासों के लिए सराहना.”

Advertisement

इस साल, सिर्फ IIT कानपुर और IIT खरगपुर ने पहले दिन के आंकड़े जारी किए हैं. IIT के प्रोफेसरों के मुताबिक, बाकी IITs ने यह जानकारी इसलिए नहीं दी, ताकि छात्रों को मानसिक रूप से शांत रखा जा सके और वे अपने प्रयासों में सफल हो सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement