Advertisement

IIT Kanpur Placements: चौथे दिन 682 ऑफर, छात्रों को मिला 1.9 करोड़ का हाइएस्ट डोमेस्ट‍िक पैकेज

IIT Kanpur Placements: चौथे दिन तक आईआईटी में डोमेस्ट‍िक के लिए इस साल अब तक का उच्चतम पैकेज 1.9 करोड़ रुपये है, जबकि अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटर्स से भी अच्छी संख्या में पैकेज मिले हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कुल मिलाकर ₹1 करोड़ से ऊपर के 33 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

IIT Kanpur Placements: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव के चौथे दिन के अंत में छात्रों को कुल 682 जॉब ऑफर दिए गए. आईआईटी की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई कि पहले किए गए 207 प्री-प्लेसमेंट ऑफर के अलावा अभी तक छात्रों को इंटरनेशनल और डोमेस्ट‍िक लेवल पर अच्छे ऑफर मिले हैं. 

आईआईटी कानपुर के अनुसार, प्लेसमेंट ड्राइव में चौथे दिन तक 157 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया. डोमेस्ट‍िक के लिए इस साल अब तक का उच्चतम पैकेज 1.9 करोड़ रुपये है, जबकि अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटर्स  से भी अच्छी संख्या में पैकेज मिले हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कुल मिलाकर ₹1 करोड़ से ऊपर के 33 ऑफर प्राप्त हुए हैं. 

Advertisement

संस्थान ने कहा कि पिछले साल प्लेसमेंट के पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उच्चतम पैकेज के लिए 287,550 अमेरिकी डॉलर और घरेलू के लिए 1.2 करोड़ रुपये के ऑफर मिले. इस बार टॉप रिक्रूटर्स में Rakuten, Intel, Capital One, Google, Barclays, Citi Bank, Wells Fargo, Airbus, SLB, Texas Instruments, WorldQuant, Qualcomm, EXL, HSBC, Jio Platforms, Axis Bank, SAP Labs, Rakuten Mobile आदि नाम शामिल हैं. 

बता दें कि भारतीय IITs के छात्रों को रिकॉर्ड तनख्वाह के ऑफर मिल रहे हैं. दरअसल, IIT में प्लेसमेंट का दौर शुरू हो गया है जिसमें IIT दिल्ली, मुंबई और कानपुर के छात्रों को जेन स्ट्रीट से सालाना 4 करोड़ से ज्यादा तनख्वाह का ऑफर मिलने की खबर है. जबकि पिछले साल सबसे ज्यादा 2.16 करोड़ का सैलरी ऑफर ऊबर ने IIT के एक छात्र को दिया था. 

Advertisement

इसके अलावा 1 दिसंबर को शुरु हुए प्लेसमेंट्स में इंटरनेशनल ऑफर्स में सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ रुपये और देश में 1.3 करोड़ के सालाना पैकेज IIT के छात्रों को ऑफर किए गए हैं. पहले दिन IIT गुवाहाटी, रूड़की और मद्रास में कुल मिलाकर कुल 978 छात्रों को नौकरियों के आकर्षक ऑफर्स मिले हैं. इंजीनियरिंग के इन 3 टॉप कॉलेजों में कई छात्रों को इंटरनेशनल जॉब ऑफर्स हासिल हुए हैं. IIT मद्रास का प्लेसमेंट इस बार पिछले साल से 10% बेहतर रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement