Advertisement

बेटे को खाना देने पहुंचे मां-बाप, हॉस्टल के कमरे में लटकती मिली लाश, IIT खड़गपुर में 21 साल के छात्र ने किया सुसाइड!

घटना के बाद आईआईटी निदेशक ने कहा- "घटना बहुत चौंकाने वाली थी. लड़के के माता-पिता उससे खाना लेकर मिलने आए थे. जैसा कि वे हर रविवार को करते हैं. लड़का अपनी पढ़ाई में बहुत अच्छा था कुछ भी नकारात्मक नहीं मिला है. शिक्षकों के साथ उसके अच्छे संबंध थे. कुछ दिन पहले एक लैब असिस्टेंट की मौत हो गई थी लेकिन इसका कोई संबंध नहीं है".

IIT Kharagpur Student Hangs Self in Hostel Room IIT Kharagpur Student Hangs Self in Hostel Room
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) में 21 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है. मौत के कारणों को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने आत्महत्या की है. मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता से आए छात्र के माता-पिता ने जब छात्र के हॉस्टल का कमरा खोला, तो उन्हें बेटे का शव कमरे में लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में कर रहा था पढ़ाई

IIT खड़गपुर में पढ़ने वाले छात्र का नाम शॉन मलिक है और वह कोलकाता का रहने वाला था. वह आईआईटी खड़गपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग का तृतीय वर्ष का छात्र था. वह पिछले तीन वर्षों से खड़गपुर आईआईटी में पढ़ाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार, छात्र आईआईटी के आजाद हॉल के कमरा नंबर 302 में रहता था. रविवार को उससे मिलने उसके माता-पिता कोलकाता से आए थे. जब उन्होंने हॉस्टल के कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें अपने बेटे का शव लटकता हुआ दिखा. बेटे को इस हालत में देख वह चीखने चिल्लाने लगे जिसके बाद आईआईटी के सुरक्षा गार्ड दौड़कर आए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

बेटे के लिए हर रविवार खाना लेकर आते थे माता-पिता

PTI की खबर के अनुसार, शव बरामद करने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है. आईआईटी खड़गपुर के निदेशक अमित पात्रा ने घटना पर खेद व्यक्त किया है. हाल ही में खड़गपुर आईआईटी के एक लैब असिस्टेंट का शव इसी तरह क्वार्टर से बरामद किया गया था. पिछले कुछ वर्षों में कई छात्रों ने इसी तरह से आत्महत्या की है. इसलिए रविवार की घटना के बाद निदेशक ने कहा- "यह घटना बहुत चौंकाने वाली थी. लड़के के माता-पिता उससे खाना लेकर मिलने आए थे. जैसा कि वे हर रविवार को करते हैं. लड़का अपनी पढ़ाई में बहुत अच्छा था कुछ भी नकारात्मक नहीं मिला है. शिक्षकों के साथ उसके अच्छे संबंध थे. कुछ दिन पहले एक लैब असिस्टेंट की मौत हो गई थी लेकिन इसका कोई संबंध नहीं है".

Advertisement

पिछले कुछ सालों में IIT में हो चुकी हैं ऐसी कई घटनाएं

खड़गपुर आईआईटी में छात्र की मौत को लेकर कई लोगों ने बार-बार आईआईटी अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में कई मौतें हो चुकी हैं. 14 अक्टूबर 2022 को असम के तिनसुकिया इलाके के फैजान अहमद की रहस्यमयी मौत अभी भी रहस्य में डूबी हुई है. इसके बाद अक्टूबर 2023 में के किरण चंद्रा नामक चौथे वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र का शव बरामद हुआ था. जून 2024 में देविका पिल्लई नामक छात्रा का लटकता हुआ शव मिला था. अब इस साल दो नए मामले सामने आए हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement