Advertisement

UK Schools Closed: : भारत ही नहीं, ठंड के प्रकोप से यूके के स्कूल भी बंद, जारी हुआ येलो अलर्ट

भारत के अलावा अन्य देशों में बर्फीली हवाओं और ठंड ने जोर पकड़ लिया है. यूके के इंग्लैंड में जोरदार बर्फबारी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है साथ ही टीमों द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने काम किया जा रहा है.

UK WEATHER UK WEATHER
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देश भी इन दिनों सर्दी के कहर से परेशान हैं. विश्व स्तर पर मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे अमेरिका में आर्कटिक हवा के चलते तापमान शून्य से भी नीचे आ गया है. ठंडे मौसम की वजह से राज्य में गंभीर स्थिति बनी हुई है. इसको देखते हुए लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है साथ ही स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है. 

Advertisement

यूके के स्कूल बंद

यूनाएटेड किंगडम में इंगलैंड समेत कई हिस्सों में सर्दी और बर्फबारी का कहर जारी है. बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए यूके के मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, इसी के साथ सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. मौसम की स्थिति के कारण मर्सीसाइड के कम से कम 20 स्कूल दिन भर के लिए बंद कर दिए गए. यहां बच्चों को होम वर्क प्रोजेक्ट देकर घर से पढ़ाई या ऑनलाइन क्लासेज के लिए कहा गया है. कुछ ऐसा ही हाल भारत के कई राज्याें में है जहां कई जिलों में छुट्टी तो घोष‍ित की गई है, लेकिन ऑनलाइन मोड से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. 

सड़कों से हटाई जा रही है बर्फ

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डार्वेन काउंसिल ने कहा कि उसकी पूरी ग्रिटिंग टीम 04:00 बजे से बाहर थी और यह सुनिश्चित कर रही थी कि सभी प्रमुख मार्गों को कवर कर लिया गया है और लंकाशायर काउंटी काउंसिल ने कहा कि विशेष रूप से पूर्व, मध्य और दक्षिण में मार्गों को बर्फ से साफ रखने की कोशिश में ग्रिटर और बर्फ हटाने की व्यवस्था की गई है. ग्रिटिंग टीमों ने 1,500 मील की सड़कों से बर्फ को हटाया है और अगले कुछ दिनों में स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement