Advertisement

बीते साल US की अर्थव्‍यवस्‍था में भारतीय छात्रों का रहा 7.6 बिलियन डॉलर का योगदान: रिपोर्ट

Opens Doors 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 के दौरान अमेरिका में 372,000 से अधिक चीनी छात्र थे. देश में विदेशी छात्रों की दूसरी सबसे बड़ी संख्‍या, 193,124 भारतीय छात्रों की रही जबकि पिछले वर्ष की तुलना में भारतीय छात्रों की कुल गिनती में 4.4 प्रतिशत की गिरावट रही थी.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • अमेरिका में सबसे अधिक संख्‍या में चीन के छात्र हैं
  • देश में चीनी छात्रों की संख्या में लगातार 16 वें वर्ष वृद्धि हुई है

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय छात्रों ने बीते अकादमिक वर्ष 2019-20 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 7.6 बिलियन डॉलर का योगदान दिया.  हालांकि भारतीय छात्रों की कुल संख्या में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी. चीन, अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत बना रहा है और देश में चीनी छात्रों की संख्या में लगातार 16 वें वर्ष वृद्धि हुई है.

Advertisement

 Opens Doors 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 के दौरान अमेरिका में 372,000 से अधिक चीनी छात्र थे. देश में विदेशी छात्रों की दूसरी सबसे बड़ी संख्‍या, 193,124 भारतीय छात्रों की संख्या रही जबकि पिछले वर्ष की तुलना में भारतीय छात्रों की कुल गिनती में 4.4 प्रतिशत की गिरावट रही थी.

देखें: आजतक LIVE TV

US डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ऑफ ब्यूरो ऑफ एजुकेशनल एंड कल्चरल अफेयर्स और इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन (IIE) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, लगातार पांचवें वर्ष के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक शैक्षणिक वर्ष में 1 मिलियन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों (1,075,496) की मेजबानी की. संयुक्त राज्य अमेरिका में 2019-20 शैक्षणिक वर्ष के दौरान अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की संख्या में मामूली गिरावट (1.8 प्रतिशत) के बावजूद, अमेरिका के हॉयर एजुकेशन सिस्‍टम में छात्रों का प्रतिशत 5.5 प्रतिशत रहा है. 

Advertisement

अमेरिकी कॉमर्स विभाग के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने 2019 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 44 बिलियन डॉलर का योगदान दिया था, जिसमें भारतीय छात्रों से 7.69 बिलियन डॉलर शामिल थे. शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों के सहायक सचिव मैरी रॉयस ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका में महामारी के दौरान भी लगातार पांचवे वर्ष 1 मिलियन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को देखना हमारे लिए उत्साहजनक है.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement