Advertisement

Interview Questions: किस जीव का दिल उसके सिर में होता है? जानिए जवाब

General Knowledge: सरकारी नौकरी पाने के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्‍सर उम्‍मीदवारों को परेशानी होती है, क्‍योंकि इंटरव्‍यू पैनल उम्‍मीदवारों के व्‍यावहारिक ज्ञान की भी परीक्षा लेते हैं. इसके लिए बड़े ही ट्र‍िकी सवाल उम्‍मीदवारों से पूछे जाते हैं. देखें ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालों के आसान जवाब.

Interview Tricky Questions Interview Tricky Questions
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

Tricky Interview Questions: अगर आप किसी प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पता होगा कि प्रतियोगी परीक्षा में लिखित एग्जाम के साथ-साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है. प्रतियोगी परीक्षा में अक्सर ऐसे सवाल किए जाते हैं, जिनका जवाब देने में कैंडिडेट्स कन्फूयज हो जाते हैं. ये ऐसे सवाल होते हैं जो सिलेबस में शामिल नहीं होते. इन सवालों के जरिए कैंडिडेट्स का कॉन्फिडेंस और जनरल नॉलेज चेक किया जाता है. हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं.

Advertisement

सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर में होता है?
जवाब: झींगा मछली का दिल उसके सिर में होता है

सवाल: कैंसर मरीज को बाल क्यों काटे जाते हैं?
जवाब: कैंसर मरीजों को दवाइयों का सेवन करना पड़ता है. दवाइयों के कई साइड इफेक्ट होते हैं जिसका सबसे ज्यादा असर बालों में पड़ता है. इसलिए बाल काट दिए जाते हैं. 

सवाल: एक साल में इंसान में कितना समय सोने में जाता है?
जवाब: एक इंसान औसतन एक साल में 4 महीने का समय केवल सोने में बिता देता है.

सवाल: दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी? 
जवाब: 1911 

सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है तो जम्हाई लेता है?
जवाब: दुनिया में तोता ही एक ऐसा पक्षी है जो जम्हाई लेता है.

सवाल: सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थीं?
जवाब: जस्टिस एम. फातिमा बीवी 1989 में देश की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज बनीं.

Advertisement

सवाल: देश की पहली महिला IAS ऑफिसर कौन थीं?
जवाब: लेट अन्नाल राजम मल्हो त्रा देश की पहली IAS ऑफिसर थीं. 2018 में 91 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement