Advertisement

घरों की दीवारों पर ही लिख दिए प्राइमरी क्‍लास के पाठ, जबलपुर के शिक्षक की अनूठी पहल

Jabalpur Teacher Initiative: शिक्षक दिवस के मौके पर इस अनोखी पहल की खास तारीफ हो रही है. शिक्षक ने इंटरेक्टिव टेक्‍स्‍ट और तस्‍वीरों के माध्‍यम से प्राइमरी कक्षा का पूरा सिलेबस घरों की दीवार पर उकेर दिया. बच्‍चे कहीं से भी गुजरते हुए दीवारों पर लिखा पाठ पढ़ते हैं और याद करते हैं.

Jabalpur Teacher Initiative: Jabalpur Teacher Initiative:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

Primary School Syllabus on House wall: मध्‍य प्रदेश में जबलपुर के एक शिक्षक की अनूठी पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है. शिक्षक में प्राइमरी कक्षा के सिलेबस यानी पहाड़े, शरीर के अंगों के नाम, फल-सब्जियों के नाम, पक्षियों के नाम आदि घरों की दीवार पर ही बना दिए ताकि बच्‍चे आते-जाते हर समय उसे देखें याद कर सकें.

शिक्षक दिवस के मौके पर इस अनोखी पहल की खासी तारीफ हो रही है. शिक्षक ने इंटरेक्टिव टेक्‍स्‍ट और तस्‍वीरों के माध्‍यम से प्राइमरी कक्षा का पूरा सिलेबस घरों की दीवार पर उकेर दिया. इससे बच्‍चों के बीच बेसिक शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

ये अनोखा प्रयास करने वाले शिक्षक ने एजेंसी को बताया, 'इलाके के 80 फीसदी घरों का निर्माण पीएम आवास योजना के तहत किया गया है. ऐसे में हमने लोगों से उनके घरों की दीवारों पर कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं का सिलेबस लिखने की बात कही ताकि बच्‍चे खेलते खेलते भी पढ़ाई कर सकें.'

घरों की दीवारों पर हिंदी-अंग्रेजी दोनो भाषाओं में और तस्‍वीरों के माध्‍यम से भी कक्षा 5वीं तक के कई चैप्‍टर बनाए गए हैं. बच्‍चे गली से गुजरते हुए भी इन्‍हें पढ़ते हैं और याद करते हैं. दीवारों पर सामान्‍य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित समेत सभी विषयों के पाठ लिखे गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement